बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे के लिए हरिशंकर यादव ने कुर्बान कर दी सीट, लालू यादव ने दिया टिकट, जानें कौन हैं ओसामा शहाब?
बिहार के बाहुबली नेता और सिवान से 4 बार सांसद रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को लालू यादव ने रघुनाथपुर सीट से टिकट दिया है. बता दें कि यह सीट आरजेडी के पाले में है. रघुनाथपुर विधानसभा सीट से साल 2015 में पहली बार जीत दर्ज करने वाले हरिशंकर यादव ने यह सीट बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के लिए कुर्बान कर दी है.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में सीटों के बंटवारे से पहले कुछ प्रत्याशियों को आरजेडी ने टिकट बांट दिया है. इनमें खुद तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट से तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे हैं. उन्होंने आज अपना नामांकन दाखिल किया. इस बीच सिवान से 4 बार सांसद रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को आरजेडी ने रघुनाथपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने बेटे तेजस्वी यादव की मौजूदगी में उन्हें टिकट दिया, लेकिन टिकट देने से ज्यादा चर्चा रघुनाथपुर सीट के वर्तमान विधायक हरिशंकर यादव की हो रही है, जिन्होंने बाहुबली के बेटे को समर्थन देते हुए अपनी सीट कुर्बान कर दी है.
रघुनाथपुर सीट से लड़ेंगे शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा
बिहार के बाहुबली नेता और सिवान से 4 बार सांसद रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को लालू यादव ने रघुनाथपुर सीट से टिकट दिया है. बता दें कि यह सीट आरजेडी के पाले में है.
कौन हैं ओसामा शहाब?
ओसामा शहाब की बात करें, तो वह सीवान के ही रहने वाले हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई सीवान में हुई, लेकिन इसके बाद वह दिल्ली चले गए. 12वीं की पढ़ाई उन्होंने जीडी गोयनका स्कूल से की, उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए लंदन चले गए, जहां उन्होंने LLB की डिग्री ली. 2021 में उनकी शादी सीवान की ही आयशा से हुई. इसके बाद से ओसामा बिहार की राजनीति में एक्टिव हो गए. उन पर कई मामले दर्ज हैं.
हरिशंकर ने अपनी सीट कुर्बान कर दी
रघुनाथपुर विधानसभा सीट से साल 2015 में पहली बार जीत दर्ज करने वाले हरिशंकर यादव ने यह सीट बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के लिए कुर्बान कर दी है. हरिशंकर यादव ने रघुनाथपुर सीट के इतिहास में पहली बार आरजेडी को जीत दिलाई थी. उन्होंने 2015 और 2020 में लगातार जीत दर्ज की थी, हरिशंकर यादव की बात की जाए, तो वह शहाबुद्दीन के काफी करीबी नेता माने जाते हैं, वक्त गुजरने के साथ उनके परिवार के हर सुख-दुख के भी साथी रहे. लेकिन इस बार इस सीट से शहाबुद्दीन के बेटे लड़ रहे हैं.
महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर नहीं बनी सहमति
महागठबंधन में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है और ना ही किसी तरीके से औपचारिक घोषणा हुई है. कई सीटों पर सहयोगी दलों के अंदर गंभीर मतभेद बने हुए हैं. इनमें कांग्रेस, आरजेडी, वीआईपी और सीपीआई-माले में सीटों और कैंडिडेट को लेकर अंदरुनी कलह की खबरें सामने आ रही हैं, इससे पहले कल के दिन सीपीआई-माले ने 18 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए सिंबल जारी कर दिया. इनमें 6 उम्मीदवारों ने नामांकन भी दाखिल कर लिया है.
कौन थे शहाबुद्दीन?
रघुनाथपुर विधानसभा सीट से ओसामा शहाब को टिकट मिलने के बाद उनके पिता बाहुबली शहाबुद्दीन फिर से चर्चा में हैं. बिहार के साथ पूरे देश भर में रॉबिनहुड छवि के लिए मशहूर चर्चित दबंग राजनेता शहाबुद्दीन के ऊपर कई तरह के अपराधिक मामले दर्ज थे, जेल में रहने के दौरान ही उनकी मौत हो गई थी. वह जीरादेई से 2 बार विधायक रहे और पहली बार साल 1996 में सिवान से लोकसभा से सांसद बने. शहाबुद्दीन के सजायाफ्ता होने के बाद साल 2009 में पत्नी हिना शहाब को आरजेडी ने इसी सीट से टिकट दिया और चुनाव लड़वाया, लेकिन जीत दर्ज करने में वह नाकामयाब रही, हिना को 2014 और 19 में भी आरजेडी ने टिकट दिया, लेकिन तीनों बार उन्हें हार मिली. वहीं साल 2024 में जब लालू यादव ने सिवान लोकसभा सीट से अवध बिहारी चौधरी को उतारा, तो हिना निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर गईं, लेकिन इस चुनाव में भी उन्हें हार मिली और जेडीयू की विजयलक्ष्मी कुशवाहा ने जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें