Advertisement

बिहार के उपचुनाव में कड़ी व्यवस्था के बीच शुरू हुआ रिजल्ट का काउंट डाउन, सुरक्षा के है कड़े इंतजाम

Bihar Election Result: चुनाव आयोग द्वारा की गई सभी तैयारियों के तहत, मतगणना प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ और बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

23 Nov, 2024
( Updated: 03 Dec, 2025
07:55 PM )
बिहार के उपचुनाव में कड़ी व्यवस्था के बीच शुरू हुआ रिजल्ट का काउंट डाउन, सुरक्षा के है कड़े इंतजाम
Google

Bihar Election Result: बिहार के गया जिले स्थित गया कॉलेज के प्रांगण में मतगणना का कार्य सुचारू रूप से जारी है। यहां गया जिले के बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीटों के मतों की गिनती हो रही है। चुनाव आयोग द्वारा की गई सभी तैयारियों के तहत, मतगणना प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ और बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ...

मतगणना केंद्र के पास कड़ी सुरक्षा की गई व्यवस्था 

 मतगणना केंद्र के पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और मतगणना में शामिल सभी कर्मियों को विशेष पास जारी किए गए हैं। जिन लोगों को पास जारी किए गए हैं, केवल उन्ही को मतगणना केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है। अधिकारियों द्वारा मतगणना की प्रक्रिया का निरंतर निगरानी की जा रही है ताकि कहीं भी कोई गड़बड़ी न हो। गया कॉलेज के मानविकी भवन के प्रांगण में मतगणना कार्य चल रहा है, जहां विधानसभा क्षेत्र बेलागंज और इमामगंज के लिए 18-18 टेबल लगाए गए हैं। इन टेबलों पर मतों की गिनती की जा रही है। इसके अलावा, सुरक्षा के लिहाज से जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है, जिससे किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को रोका जा सके और शांतिपूर्वक मतगणना संपन्न हो सके।

यह भी पढ़ें

सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ लिया और उन्हें थाने में बंद कर दिया- प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह

बेलागंज विधानसभा सीट से राजद के प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह ने मतगणना स्थल पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोगों ने जितना प्यार और विश्वास हमें दिया है, उसका आकलन हम आज यहां देखने आए हैं। हालांकि, उन्होंने प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल भी उठाए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन सरकार की है और हम उनके खिलाफ चुनाव लड़ते हैं। चुनाव प्रक्रिया के दौरान हमारे सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ लिया और उन्हें थाने में बंद कर दिया। प्रशासन ने हमारे चुनाव को डिस्टर्ब करने की पूरी कोशिश की और हमें परमिशन देने में भी कोताही बरती। 'जोर-जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है'। हम आज तक संघर्षशील रहे हैं, और आगे भी यही रहेगा। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें