Advertisement

पीएम मोदी, शाह और राजनाथ की ताबड़तोड़ रैलियों से गूंजेगा बिहार, आज 3-3 जनसभाएं, विपक्ष की उड़ी नींद

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर तक के कार्यक्रम तय किए जा चुके हैं. 30 अक्टूबर को पीएम मोदी मुजफ्फरपुर और छपरा में जनसभाएं करेंगे. इसके अलावा 2, 3, 6 और 7 नवंबर को वह बिहार आएंगे. पीएम मोदी 2 नवंबर को 5 महीने बाद फिर से पटना में रोड शो करेंगे. यह रोड शो कुम्हरार और बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरेगा.

29 Oct, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
09:39 AM )
पीएम मोदी, शाह और राजनाथ की ताबड़तोड़ रैलियों से गूंजेगा बिहार, आज 3-3 जनसभाएं, विपक्ष की उड़ी नींद

छठ महापर्व की समाप्ति के बाद बिहार में चुनाव प्रचार-प्रसार एक बार फिर से तेज होने वाला है. महागठबंधन और एनडीए दोनों दलों की तरफ से देश के कई दिग्गज नेता चुनावी मैदान में फिर से उतरने वाले हैं. इस बीच बुधवार 29 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह बिहार में 3 बड़ी ताबड़तोड़ रैलियां करने वाले हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी 30 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर तक के कार्यक्रम तय हो चुके हैं.  

2 नवंबर को पीएम मोदी पटना में करेंगे रोड शो

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर तक के कार्यक्रम तय किए जा चुके हैं. 30 अक्टूबर को पीएम मोदी मुजफ्फरपुर और छपरा में जनसभाएं करेंगे. इसके अलावा 2, 3, 6 और 7 नवंबर को वह बिहार आएंगे. पीएम मोदी 2 नवंबर को 5 महीने बाद फिर से पटना में रोड शो करेंगे. यह रोड शो कुम्हरार और बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरेगा. इसके लिए बीजेपी ने तैयारी भी शुरू कर दी है. 

अमित शाह की 3 बड़ी रैलियां

गृहमंत्री अमित शाह बुधवार 29 अक्टूबर को दरभंगा जिले की अलीपुर विधानसभा, समस्तीपुर जिले की रोसड़ा विधानसभा और बेगूसराय में भगवानपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले उन्होंने 24 अक्टूबर को पीएम मोदी के साथ सिवान और मुंगेर में जनसभा की थी. 

राजनाथ सिंह भी लगाएंगे चुनावी मैदान में दहाड़

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी 29 अक्टूबर को दरभंगा के हायाघाट, बाढ़ और छपरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. NDA की तरफ से बिहार और देश के कई केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक चुनावी मैदान में है. 

101 सीटों पर लड़ रही बीजेपी

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA में सीट बंटवारे के तहत बीजेपी 101 सीटों पर लड़ रही है. इसके अलावा जेडीयू भी इतनी ही सीटों पर लड़ रही है. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हम और उपेन्द्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा 6-6 सीटों पर लड़ रही है.

2 चरणों में होंगे बिहार चुनाव

यह भी पढ़ें

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को है. इसके लिए प्रचार-प्रसार का दौर 4 नवंबर की शाम को थम जाएगा. इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है. प्रचार-प्रसार का दौर 9 नवंबर को थम जाएगा. बिहार चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें