Bihar Election Result: मोकामा में फिर से 'छोटे सरकार', जेल में रहकर दूसरी बार जीते अनंत सिंह, वीणा देवी को भारी मतों से हराया
14 नवंबर यानी आज शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. इनमें NDA 200 सीटों पर बंपर जीत हासिल करती नजर आ रही है. इस बीच पहले दौर से ही मोकामा सीट से आगे चल रहे जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह छठी बार विधायक बनने में कामयाब हुए हैं. आज सुबह काउंटिंग की शुरुआत से अनंत सिंह को बढ़त मिलनी शुरू हुई और यह सिलसिला अंत तक चलता रहा.
Follow Us:
बिहार की सबसे हॉट सीटों में से एक मोकामा विधानसभा पर एनडीए प्रत्याशी और बाहुबली अनंत सिंह ने शानदार जीत दर्ज की है. अनंत सिंह दूसरी बार जेल में रहकर चुनाव जीतने में कामयाब हुए. कुल 26 राउंड की काउंटिंग के बाद अनंत सिंह ने आरजेडी प्रत्याशी वीणा सिंह को 28,000 से ज्यादा मतों से हराया है. बाहुबली नेता के पटना और मोकामा आवास पर सुबह से ही हजारों समर्थकों और नेताओं का जमावड़ा देखने को मिला. 2-3 दिनों से उनकी जीत को लेकर मोकामा की जनता आश्वस्त नजर आ रही थी. यही वजह रहा कि जश्न की तैयारियां पहले ही शुरू कर दी गई थीं. खुद अनंत सिंह को इस बात का भरोसा था कि वह जेडीयू की टिकट पर चुनाव लड़कर फिर से विधानसभा पहुंचेंगे. हालांकि, चुनाव के बीच में उन्हें दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में जेल जाना पड़ा.
बाहुबली नेता अनंत सिंह ने वीणा देवी को हराया
14 नवंबर यानी आज शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. इनमें NDA 200 सीटों पर बंपर जीत हासिल करती नजर आ रही है. इस बीच पहले दौर से ही मोकामा सीट से आगे चल रहे जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह छठी बार विधायक बनने में कामयाब हुए हैं. आज सुबह काउंटिंग की शुरुआत से अनंत सिंह को बढ़त मिलनी शुरू हुई और यह सिलसिला अंत तक चलता रहा. सभी 26 राउंड की गिनती खत्म होने के बाद अनंत ने 28,000 से ज्यादा मतों से शानदार जीत हासिल की. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक कुल 26 राउंड की गिनती हुई थी. जिसके मुताबिक अनंत सिंह को 91,416 वोट मिले, वहीं आरजेडी प्रत्याशी वीणा देवी को 63,210 वोट मिले. यानी 28,206 वोटों के भारी अंतर से अनंत ने अपने प्रतिद्वंदी वीणा को पराजित किया.
टिकट मिलने से पहले ही पर्चा भरा
कमाल की बात यह है कि बिहार विधानसभा चुनाव में अनंत सिंह का नाम इसलिए भी ज्यादा चर्चा में रहा, क्योंकि उन्होंने बिना सीट बंटवारे और सिंबल के ही अपना पर्चा भर दिया था. वहीं उन्होंने इस बात का भी ऐलान किया था कि वह मोकामा से ही जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.
राजनीतिक हलकों में हार की चर्चा थी
बता दें कि दुलारचंद यादव हत्याकांड में जेल गए बाहुबली नेता अनंत सिंह को लेकर राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि वह चुनाव हार सकते हैं, लेकिन उन्होंने फिर से बता दिया कि वह अपने विधानसभा के दिलों पर राज करते हैं और हमेशा उनके लिए वह खास बने रहेंगे. यही वजह रहा कि अनंत सिंह ने अपने विरोधियों को धूल चटाते हुए शानदार जीत हासिल की है. बता दें कि मोकामा विधानसभा सीट पर 6 नवंबर को पहले चरण में वोटिंग हुई थी.
कौन-कौन थे टक्कर में?
बिहार की सबसे हॉट सीटों में से एक मोकामा विधानसभा पर जेडीयू से अनंत सिंह चुनावी मैदान में थे. इसके अलावा आरजेडी ने सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को टिकट दिया था. वहीं जन सुराज ने पीयूष प्रियदर्शी को मैदान में उतारा था, दुलारचंद यादव हत्याकांड में अनंत सिंह के जेल जाने के बाद भी उनकी जीत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और जो दबदबा अनंत सिंह का इस विधानसभा सीट पर था. वह बरकरार रहा और फिर से उन्होंने वीणा देवी को मात दी.
मोकामा सीट से छठी बार बने विधायक
बता दें कि मोकामा विधानसभा बिहार की हॉट सीटों में से एक मानी जाती है. अनंत सिंह जो कि बिहार के अलावा अन्य प्रदेशों में भी एक बाहुबली नेता के तौर पर जाने जाते हैं. ऐसे में 2025 विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल कर वह छठी बार विधायक बने हैं. जानकारी के लिए बता दें कि उनकी पत्नी भी एक बार विधायक रह चुकी हैं.
दुलारचंद यादव हत्याकांड में जेल में बंद
बता दें कि 30 अक्टूबर को चुनाव प्रचार के दौरान अनंत सिंह और जनसुराज के समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हुई थी, इस झड़प के बाद दुलारचंद यादव की हत्या हो गई थी, इस हत्याकांड में अनंत सिंह का नाम सामने आया था. इसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा. जेल में होने के बावजूद भी उनके समर्थकों का जोश हाई रहा.
सुबह से ही चल रहा जीत का जश्न
यह भी पढ़ें
मोकामा से भारी मतों से शानदार जीत हासिल करते हुए अनंत सिंह फिर से विधानसभा पहुंचे हैं. जेल में होने के बावजूद उनकी जीत पर कोई असर नहीं पड़ा. काउंटिंग से पहले ही उनके पटना और मोकामा स्थित आवास पर भोज शुरू हो गया था और करीब 3 से 4 दिन पहले से इसकी तैयारी चल रही थी. करीब 1 लाख लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए सैकड़ों कारीगर कई दिनों से लगे हुए थे. लोगों को आराम से बिठाकर भोजन खिलाने की व्यवस्था की गई थी, इसके लिए 3 से 4 पंडाल भी बनाए गए थे, भोजन कार्यक्रम की कई सारी तस्वीरें भी सामने आई हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें