बिहार चुनाव की तारीख तय, अब वोटर लिस्ट में नाम चेक करना ज़रूरी! जानिए तरीका
Bihar Chunav 2025: अब जब चुनाव की तारीखें तय हो चुकी हैं, तो सभी नागरिकों को चाहिए कि वोटर लिस्ट में अपना नाम एक बार ज़रूर चेक करें. अगर नाम नहीं है तो समय रहते जुड़वा लें. ये आपका लोकतांत्रिक अधिकार है और देश के भविष्य को तय करने का सबसे बड़ा ज़रिया भी.
Follow Us:
Bihar VidhanSabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग ने सोमवार को पूरा शेड्यूल जारी कर दिया. अब जब वोटिंग की तारीखें सामने आ गई हैं, तो हर वोटर के लिए सबसे जरूरी काम है, ये चेक करना कि वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं. अगर नाम नहीं है, तो घबराइए मत, अभी भी नाम जुड़वाने का मौका बाकी है.
वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का आखिरी मौका
अगर किसी वजह से अब तक आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ा है, तो चुनाव से 10 दिन पहले तक आप नाम जुड़वा सकते हैं. इसके लिए आपको फॉर्म-6 भरना होगा और आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. नाम जुड़वाने के दो आसान तरीके हैं –
- ऑनलाइन आवेदन करना (जिसके लिए आप NVSP वेबसाइट या वोटर हेल्पलाइन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं)
- या फिर अपने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से मिलकर फॉर्म जमा करना.
- चुनाव आयोग ने 30 सितंबर को एक वोटर लिस्ट जारी की थी, लेकिन याद रखिए, नामांकन की आखिरी तारीख के बाद जो अंतिम वोटर लिस्ट बनेगी, उसी के आधार पर आप वोट डाल पाएंगे.
दो चरणों में वोटिंग, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे
इस बार बिहार में चुनाव दो चरणों में होंगे. पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. चुनाव के नतीजे यानी वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि इस बार चुनाव को ज्यादा आसान, पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए नई तकनीकें और व्यवस्था लागू की जा रही हैं.
7.42 करोड़ वोटर, पहली बार वोट डालेंगे 14 लाख युवा
इस बार बिहार में कुल 7.42 करोड़ वोटर वोट डालेंगे. इनमें से 3.92 करोड़ महिलाएं और 3.50 करोड़ पुरुष हैं. खास बात यह है कि करीब 14 लाख लोग ऐसे हैं जो पहली बार वोट डालेंगे. यानी युवा वोटर इस चुनाव में बहुत अहम भूमिका निभाने वाले हैं. यह युवा वर्ग किसे वोट देगा, इसका असर पूरे चुनावी नतीजों पर पड़ सकता है.
90,700 पोलिंग बूथ, महिलाओं के लिए खास इंतज़ाम
पूरे राज्य में 90,700 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे ताकि हर मतदाता को आसानी से वोट डालने की सुविधा मिल सके. इनमें से 1044 बूथ पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित होंगे, यानी वहां की सभी चुनावी प्रक्रिया महिलाएं ही संभालेंगी. इसके अलावा 1000 मॉडल बूथ भी बनाए जाएंगे, जहां वोटरों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी जैसे साफ-सफाई, पीने का पानी, शेड और बैठने की व्यवस्था. हर बूथ पर अधिकतम 1200 वोटर होंगे, जिससे भीड़ और अव्यवस्था न हो.
यह भी पढ़ें
अब जब चुनाव की तारीखें तय हो चुकी हैं, तो सभी नागरिकों को चाहिए कि वोटर लिस्ट में अपना नाम एक बार ज़रूर चेक करें. अगर नाम नहीं है तो समय रहते जुड़वा लें. ये आपका लोकतांत्रिक अधिकार है और देश के भविष्य को तय करने का सबसे बड़ा ज़रिया भी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें