बिहार में फिर से बन रही NDA सरकार! IANS-मैटराइज सर्वे में दिखा मोदी का जादू, कांग्रेस का हाल बेहाल, जानें कौन कितनी सीट जीत रहा
IANS-मैटराइज द्वारा किए गए सर्वे में बीजेपी को सबसे ज्यादा 83-87 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं जेडीयू को 61-65 सीटें, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) को 4-5 सीट, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 4-5 और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी को 1-2 सीट मिल सकती हैं.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार-प्रसार का दौर थम गया है. दो चरणों में कुल 243 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को और दूसरे चरण में 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होने हैं. चुनावी नतीजे 11 नवंबर को सामने आएंगे. इस बीच IANS-मैटराइज द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 10 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच एक सर्वे किया गया है, जिसमें अनुमान लगाया गया है कि बिहार चुनाव में किसकी सरकार बन रही है? इसके अलावा यह भी बताया गया है कि किस पार्टी का वोट प्रतिशत सबसे बेहतर होने वाला है. सर्वे में 73,000 से ज्यादा पुरुष और महिलाओं को शामिल किया गया.
NDA में बीजेपी को मिल रहीं बंपर सीटें
IANS-मैटराइज द्वारा किए गए सर्वे में बीजेपी को सबसे ज्यादा 83-87 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं जेडीयू को 61-65 सीटें, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) को 4-5 सीट, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 4-5 और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी को 1-2 सीट मिल सकती हैं.
महागठबंधन में आरजेडी का जलवा
बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले किए गए सर्वे में महागठबंधन में आरजेडी को सबसे ज्यादा 62-66, कांग्रेस को 7-9, सीपीएम (एमएल) को 6-8, सीपीआई को 0-1, सीपीएम (मार्क्सवादी) को 0-1 और विकासशील इंसान पार्टी को 1-2 सीट मिलती दिख रही है.
AIMIM और जनसुराज को कितनी सीटें?
इसके अलावा सर्वे में अन्य दलों पर नजर डालें, तो असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को 1-2, प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी को 1-3 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं बाकी अन्य को 0 से 4 सीटें मिल सकती है.
फिर से बन रही NDA की सरकार
IANS-मैटराइज सर्वे के मुताबिक, बिहार में एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA की सरकार बन सकती है, जबकि सर्वे के नतीजों में महागठबंधन को झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है. राज्य की 243 सीटों में से NDA को 153-164 सीटें मिल सकती है, वहीं महागठबंधन को 76-87 सीटें मिलने का अनुमान है.
NDA और महागठबंधन दलों का वोट प्रतिशत
वहीं, बिहार चुनाव में वोट शेयरिंग प्रतिशत की बात करें तो, NDA को 49 प्रतिशत और महागठबंधन को 38 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है.
BJP का वोट प्रतिशत सबसे ज्यादा
NDA दलों के अंदर आने वाली बीजेपी को सबसे ज्यादा 21 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है. जबकि NDA में शामिल अन्य दलों में जेडीयू को 18 प्रतिशत, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) को 2 प्रतिशत, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 6 प्रतिशत और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) को 2 प्रतिशत वोट मिलने के अनुमान हैं.
महागठबंधन में आरजेडी ने मारी बाजी
IANS- मैटराइज सर्वे के अनुसार, महागठबंधन की बात करें, तो राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को 22 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा महागठबंधन में शामिल कांग्रेस को 8 प्रतिशत, सीपीएम (एमएल) को 5 प्रतिशत, सीपीआई को 1 प्रतिशत, सीपीएम (मार्क्सवादी) को 1 प्रतिशत और मुकेश सहनी की VIP को 1 प्रतिशत वोट मिलने के अनुमान हैं.
अन्य दलों का वोट प्रतिशत
इसके साथ ही सर्वे में प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज को 4 प्रतिशत, AIMIM को 1 प्रतिशत और अन्य को 8 प्रतिशत वोट मिलने के अनुमान जताए गए हैं.
73,287 लोगों ने सर्वे में लिया भाग
IANS-मैटराइज द्वारा यह सर्वे 10 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच किया गया. इसमें बिहार के 73,287 लोगों के राजनीतिक मिजाज को जानने की कोशिश की गई. सर्वे में 38,109 पुरुषों, 19,787 महिलाओं और 15,390 युवाओं को शामिल किया गया. एजेंसी का दावा है कि उसके सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर +/- 3 प्रतिशत हो सकता है
कब होंगे चुनाव
यह भी पढ़ें
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार यानी आज शाम को चुनाव प्रचार थम गया. बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों के लिए 11 नवंबर को मतदान होंगे. चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें