महाराष्ट्र कैबिनेट में अजित पवार का भी रहेगा दबदबा! कई युवा चेहरों के साथ ये दिग्गज बनेंगे मंत्री, देखें मंत्रियों की संभावित लिस्ट
महाराष्ट्र कैबिनेट में एनसीपी अजित पवार गुट से करीब 11 से 12 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। इनमें छगन भुजबल और धनंजय मुंडे जैसे नेताओं के नाम शामिल है। इनमें वित्त मंत्रालय जैसा बड़ा विभाग भी अजित पवार को मिल सकता है। अजित गुट के संभावित मंत्रियों की लिस्ट सामने आ गई है।
03 Dec 2024
(
Updated:
11 Dec 2025
03:11 AM
)
Follow Us:
महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कार्यक्रम 5 दिसंबर को आजाद मैदान पर होना है। हालांकि अभी भी मुख्यमंत्री चेहरे का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हो पाया है। लेकिन कैबिनेट को लेकर महायुति दल के अधिकतर चेहरे पर मुहर लग चुकी है। जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों पर कैबिनेट में अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं। इनमें भाजपा, शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित पवार गुट के कई युवा और अनुभवी चेहरों को मंत्री बनाया जा सकता है। सूत्रों से के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस का मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे,अजित पवार का उपमुख्यमंत्री बनना तय है। पिछले कार्यकाल की तरह इस बार भी दो उपमुख्यमंत्री होंगे।
अजित पवार के 11 से 12 नेताओं को मिल सकता है मंत्री पद
खबरों के मुताबिक एनसीपी अजित पवार गुट से 11 से 12 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। इनमें छगन भुजबल और धनंजय मुंडे जैसे नेताओं के नाम शामिल है। इनमें वित्त मंत्रालय जैसा बड़ा विभाग भी अजित पवार को मिल सकता है। हालांकि कई विभागों को लेकर शिंदे गुट और अजित गुट में मारामारी देखने को मिल रही है। दरअसल, महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के पिछले कार्यकाल में जो भी विभाग उनकी पार्टी के पास था। ऐसे में शिंदे गुट के नेता वह सभी विभाग अपने पास रखना चाह रहे हैं। इसी को लेकर पेंच फंसा हुआ है।
एनसीपी अजित पवार गुट के संभावित मंत्रियों की लिस्ट
एनसीपी अजित पवार गुट के संभावित मंत्रियों की लिस्ट सामने आ गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह सभी महाराष्ट्र सरकार मंत्री बनाए जा सकते हैं। इनमें कई युवा और अनुभवी चेहरे हैं। संभावित मंत्रियों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है। अजित पवार,आदिती तटकरे,छगन भुजबळ,दत्ता भरणे,धनंजय मुंडे
अनिल भाईदास पाटील,नरहरी झिरवळ,संजय बनसोडे,इंद्रनिल नाईक,संग्राम जगताप,सुनिल शेळके। हालांकि किसे कौन सा विभाग मिलेगा यह अभी तय नहीं है। लेकिन पार्टी मुखिया अजित पवार को उपमुख्यमंत्री के साथ वित्त मंत्रालय भी मिल सकता है।
महाराष्ट्र कैबिनेट के कई विभागों में फंसा पेंच
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान अब तक नहीं हो पाया है। लेकिन कैबिनेट के बंटवारे को लेकर तीनों ही पार्टियों में बातचीत हो गई है। सिर्फ आधिकारिक घोषणा बाकी है। इनमें पीडब्ल्यूडी,अर्बन डेवलपमेंट,फाइनेंस मिनिस्ट्री जैसे विभागों में शिंदे और अजित गुट में पेंच फंसा पड़ा है। दोनों ही पार्टियां इन विभागों की मांग पर अड़ी हैं। खबरों के मुताबिक अजित पवार इस समय ( 3 दिसंबर) दिल्ली में हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि वह अपने मनपसंद मंत्रालयों की मांग को लेकर बीजेपी आलाकमान से बात करने गए हैं।
5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री चेहरे का भले ही ऐलान नहीं हो पाया है। लेकिन शपथ ग्रहण समारोह के तारीख और समय का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि 5 दिसंबर को शाम 6 बजे आजाद मैदान पर यह समारोह होना है। इसमें पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और एनडीए गठबंधन के कई बड़े नेता भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा बीजेपी शासित कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें