दिल्ली चुनाव से पहले बुरे फंसे आप नेता संजय सिंह, 100 करोड़ का ठोका गया मुकदमा | क्या है पूरा मामला?
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा ने आप नेता संजय सिंह पर 100 करोड़ रूपये का हर्जाना मांगा है। बता दें कि संजय सिंह ने सुलक्षणा पर कथित तौर पर नौकरी के बदले नगद घोटाले में उनका नाम लिया था।
19 Dec 2024
(
Updated:
08 Dec 2025
10:43 PM
)
Follow Us:
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह दिल्ली चुनाव से पहले बुरे फंस गए हैं। उन पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी ने 100 करोड़ का हर्जाना ठोका है। वहीं संजय सिंह ने अपने खिलाफ दायर मानहानि केस पर कहा है कि उन्हें दिल्ली चुनाव से दूर रखने की साजिश रची जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में जनवरी के अंत या फरवरी के बीच विधानसभा चुनाव होने की पूरी संभावना है।
क्या है 100 करोड़ रूपये के हर्जाने का पूरा मामला?
बता दें गोवा के मुख्यमंत्री की पत्नी सुलक्षणा सावंत ने मंगलवार को उत्तरी गोवा के बिचोलिम गांव की एक अदालत में आप नेता संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। सुलक्षणा ने संजय पर कथित तौर पर नौकरी के बदले नगद घोटाले में उनका नाम लेने के लिए 100 करोड़ का हर्जाना मांगा है। इस मामले पर कोर्ट ने संजय को नोटिस जारी करते हुए 10 जनवरी तक जवाब मांगा है। आपको बता दें कि हाल ही में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुलक्षणा सांवत के खिलाफ कथित तौर पर यह आरोप लगाए थे।
गोवा इकाई ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप
इस मामले में संजय सिंह का नाम आने पर गोवा की आम आदमी पार्टी इकाई के महासचिव बाल्मीकि नाइक ने कहा है कि, "चूंकि संजय दिल्ली विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में है। इसलिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। ताकि मानहानि केस में उनका समय बर्बाद हो। संजय आप के प्रचारकों की टॉप 3 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं। बीजेपी उन्हें इस मामले में फंसाकर उनका समय बर्बाद करना चाहती है। "
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें