Advertisement

कौन है RCB में खेल चुका ये क्रिकेटर, जिसने एडल्ट साइट पर खोला अकाउंट, कहा- मैं यहां पॉर्न नहीं...

RCB का पूर्व स्टार प्लेयर दुनिया का ऐसा पहला पेशेवर क्रिकेटर बन गया है, जिसने एक एडल्ट साइट पर अपना अकाउंट रजिस्टर करवाया है.

Author
07 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:54 PM )
कौन है RCB में खेल चुका ये क्रिकेटर, जिसने एडल्ट साइट पर खोला अकाउंट, कहा- मैं यहां पॉर्न नहीं...

क्रिकेट और एडल्ट इंडस्ट्री के बीच आमतौर पर कोई संबंध नहीं देखा जाता, लेकिन इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ और RCB के पूर्व स्टार खिलाड़ी टायमल मिल्स ने कुछ ऐसा किया है, जिसने सभी को चौंका दिया है. मिल्स दुनिया के पहले प्रोफेशनल क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने एडल्ट साइट OnlyFans पर अपना अकाउंट लॉन्च किया है. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि इस अकाउंट पर कोई ग्लैमर या एडल्ट कंटेंट नहीं होगा.

मिल्स ने OnlyFans पर लॉन्च किया अकाउंट

The Athletic से बात करते हुए टायमल मिल्स ने कहा, “मैं एक हज़ार पर्सेंट स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अकाउंट पर कोई ग्लैमर शॉट्स शेयर नहीं किए जाएंगे. यहां सिर्फ क्रिकेट और मेरी लाइफ़स्टाइल से संबंधित कंटेंट मिलेगा. यह मेरे लिए एक नया क्षेत्र है, लेकिन इसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं.”

क्या है OnlyFans?

मिल्स ने यह भी स्वीकार किया कि OnlyFans आमतौर पर एडल्ट कंटेंट के लिए जाना जाता है, लेकिन उन्होंने साफ़ किया कि उनका मकसद खेल और व्यक्तिगत जीवन से जुड़े पहलुओं को फैंस के साथ साझा करना है. उन्होंने कहा, “यह कोई छिपाने वाली बात नहीं है कि OnlyFans को पॉर्न के लिए जाना जाता है. लेकिन मैं यहां उससे संबंधित कुछ भी नहीं करने वाला हूं.”

क्रिकेटर से पहले जर्नलिस्ट थे टायमल मिल्स

गौरतलब है कि टायमल मिल्स सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं हैं, बल्कि वे खेल पत्रकारिता के भी छात्र रहे हैं. उन्होंने BBC, Sky Sports और TalkSport जैसी जानी-मानी मीडिया एजेंसियों के साथ काम किया है. इसके अलावा, वे अपना खुद का न्यूज़पेपर कॉलम भी लिखते हैं, जिससे होने वाली कमाई को वे अपने दिवंगत साथी मैट होब्डेन की याद में दान कर देते हैं.

फैंस से सीधा जुड़ाव ही मकसद

मिल्स का मानना है कि पारंपरिक मीडिया में खिलाड़ियों की बातें अक्सर तोड़ी-मरोड़ी जाती हैं. OnlyFans के ज़रिए वे एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म चाहते हैं, जहां वे अपने विचारों और अनुभवों को बिना किसी फ़िल्टर के साझा कर सकें.

उन्होंने ने कहा कि “मैचों से पहले और बाद में खिलाड़ी मीडिया से बात करते हैं, लेकिन उन्हें बदलकर पेश किया जाता है. मैं इस प्लेटफॉर्म को एक सीधा संवाद स्थापित करने के तौर पर देखता हूं, जिससे लोग एक प्रोफेशनल क्रिकेटर की ज़िंदगी के अच्छे और बुरे दोनों पहलुओं को समझ सकें.”

सब्सक्रिप्शन मॉडल भी किया स्पष्ट

टायमल मिल्स के OnlyFans अकाउंट पर सब्सक्रिप्शन शुरू में फ्री होगा, लेकिन आगे चलकर स्पेशल कंटेंट देखने के लिए नाममात्र की फ़ीस देनी होगी.

आईपीएल में इन टीमों से खेले मिल्स

वही टायमल मिल्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके हैं. उन्हें साल 2017 में RCB ने ऑक्शन में 12 करोड़ में खरीदा था, लेकिन मिल्स फ्रेंचाइज़ी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. उन्होंने RCB की ओर से 5 मैच खेले और 5 विकेट लिए थे.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें