कौन है IPL की सबसे HOT चीयरलीडर्स, जिसने बॉलीवुड की हसीनाओं को भी दे दी मात

आईपीएल 2025 की शुरुवात भी नहीं हुई यहाँ तक कि ऑक्शन भी नहीं हुआ उससे पहले से ही आईपीएल की एक चीयरलीडर्स को लेकर चर्चा शुरू हो गई है, एक वो चीयरलीडर्स जिसने इस वक्त अपनी हॉटनेस से सबके पसीने छुड़ा दिए हैं और ये चीरलीडर्स कोई आम नहीं बल्कि आईपीएल की सबसे खूबसूरत चीयरलीडर्स है।

Author
17 Aug 2024
( Updated: 11 Dec 2025
06:29 AM )
कौन है IPL की सबसे HOT चीयरलीडर्स, जिसने बॉलीवुड की हसीनाओं को भी दे दी मात
कौन है दुनिया की सबसे महँगे लीग की खूबसूरत हसीना, किस चीरलीडर्स ने लूटी अपनी ख़ूबसूरती से महफ़िल, सोशल मीडिया का पारा हुआ हाई, दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में चीयरलीडर्स मैच के दौरान अपने डांस से सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करती हैं आपने भी गौर किया होगा कि मैच के दौरान खिलाड़ी जब चौका - छक्का लगाते हैं तो चीयरलीडर्स जिस तरह से सेलिब्रेशन करती हैं वो फैंस को बड़ा भाता है, और आईपीएल के दौरान चीयरलीडर्स अक्सर चर्चाओं में आ ही जाती हैं लेकिन अभी तक आईपीएल 2025 की शुरुवात भी नहीं हुई यहाँ तक कि ऑक्शन भी नहीं हुआ उससे पहले से ही आईपीएल की एक चीयरलीडर्स को लेकर चर्चा शुरू हो गई है, जिसने इस वक्त सोशल मीडिया का पारा हाई कर के रखा हुआ है। और ये चीरलीडर्स कोई आम नहीं बल्कि आईपीएल की सबसे खूबसूरत चीयरलीडर्स है। आखिर कौन है ये हसीना जिसने बॉलीवुड की हेरोइंस को भी पीछे छोड़ दिया है चलिए आपको बताते हैं। 



साल 2008 में जब आईपीएल की शुरुवात हुई थी तो आईपीएल के अलावा चीयरलीडर्स ने भी पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था, हालांकि कुछ सालों तक विवादों के चलते आईपीएल में चीयरलीडर्स को बैन भी कर दिया गया था लेकिन आईपीएल 2023 में एक बार फिर चीयरलीडर्स की वापसी की गई, इस लीग में वैसे तो एक से बढ़कर एक खूबसूरत चीयरलीडर्स देखने को मिलती हैं और उनसे जुडी तमाम ख़बरें भी सामने आती हैं, लेकिन एक वो चीयरलीडर्स जिसने इस वक्त अपनी हॉटनेस से सबके पसीने छुड़ा दिए हैं, अपनी ख़ूबसूरती से लोगों के दिलों में राज़ कर लिया है वो है Rio Notra Segal । 



रिओ नेट्रा केपटाउन की रहने वाली है और जब ये आईपीएल 2023 में अपनी ख़ूबसूरती का तड़का लगाते दिखी तो इनका नाम आईपीएल की सबसे हॉट और सुन्दर चीयरलीडर के तौर पर सामने आया, रिओ नेट्रा एक बार फिर आईपीएल से सबसे खूब चर्चाओं में आ गई हैं वो भी अपनी ख़ूबसूरती के चलते, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ऐसी - ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं कि लोग  उनके सामने बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाओं को भी फीकी कह रहे हैं। ख़बरों के मुताबिक रिओ नेट्रा चीयरलीडर  होने के साथ - साथ एक मॉडल और डांसर भी हैं। 



अब बात करें चीरलीडर्स की सैलरी के बारे में तो आपको बता दें आईपीएल में किसी भी  चीरलीडर्स की सैलरी फिक्स नहीं होती, हर टीम अपनी - अपनी चीरलीडर्स को अपने हिसाब से सैलरी देती है और सैलरी के अलावा उनके परफॉरमेंस के हिसाब से बोनस भी दिया जाता है सिर्फ इतना ही नहीं चीरलीडर्स को खाने - पीने और रहने के लिए अच्छी जगह के अलावा कई चीजें प्रोवाइड की जाती हैं। और ये सारी चीरलीडर्स ब्रिटेन, मैक्सिको, फ़्रांस, ब्राजील, यूक्रेन, अमेरिका जैसे देशों से आती हैं। 

वैसे फ़िलहाल तो हर तरफ आईपीएल की सबसे हॉट चीयरलीडर्स  Rio Notra Segal की ही बात हो रही है और उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल 2025 में  एक बार  फिर ये हसीना अपना जलवा बिखेरती नज़र आएगी । 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें