बीच IPL Maxwell का बड़ा ऐलान, RCB को लगा तगड़ा झटका!
ग्लेन मैक्सवेल ने बीच आईपीएल में अचानक ब्रेक ले लिया है और अब वो इस सीजन आईपीएल खेलेंगे भी कि इस बात की कोई गेरेंटी नहीं है। इसमें कोई शक नहीं ग्लेन मैक्सवेल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और जिस तरह से उनकी फॉर्म चल रही थी। जिस फॉर्म के साथ वो आईपीएल में आये थे उससे ये उम्मीद लगाई जा रही कि ग्लेन मैक्सवेल RCB के लिए तुरुप का इक्का साबित होने लेकिन ऐसा करने में मैक्सवेल कामयाब नहीं हो पाए। वो हर मुकाबले में फ्लॉप होते रहे और अब तो उन्होंने खुद को आईपीएल से बाहर ही कर दिया है।
Follow Us:
IPL 2024 के इस सीजन में भी RCB को लगातार निराशा मिल रही है। एक के बाद एक हार से RCB को सामना करना पड़ रहा है और इसी बीच RCB के ही स्टार खिलाड़ी ने अचानक RCB की टेंशन और बड़ा दी है। इस खिलाड़ी ने बीच आईपीएल एक बड़ा ऐलान कर दिया है और सबको चौंका दिया है। हम बात कर रहें है RCB के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल की। जिन्हें RCB ने 11 करोड़ में ख़रीदा था लेकिन अब करोड़ों के इस खिलाड़ी ने RCB को धोखा दे दिया है।
दरअसल ग्लेन मैक्सवेल ने बीच आईपीएल में अचानक ब्रेक ले लिया है और अब वो इस सीजन आईपीएल खेलेंगे भी कि इस बात की कोई गेरेंटी नहीं है। इसमें कोई शक नहीं ग्लेन मैक्सवेल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और जिस तरह से उनकी फॉर्म चल रही थी। जिस फॉर्म के साथ वो आईपीएल में आये थे उससे ये उम्मीद लगाई जा रही कि ग्लेन मैक्सवेल RCB के लिए तुरुप का इक्का साबित होने लेकिन ऐसा करने में मैक्सवेल कामयाब नहीं हो पाए। वो हर मुकाबले में फ्लॉप होते रहे और अब तो उन्होंने खुद को आईपीएल से बाहर ही कर दिया है। इस सीजन ग्लेन मैक्सवेल ने 6 मैचों में सिर्फ 32 रन बनाये हैं जिसके बाद वो srh के खिलाफ खेले गए मुकाबले में खेलते हुए नज़र नहीं आये। यानि की उन्होंने नहीं खेला और ये फैसला खुद ग्लेन मैक्सवेल का था।
जिसके बाद उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी की मैक्सवेल क्यों बाहर हो गए| जिसे लेकर उन्होंने कहा कि ‘कुछ शुरुआती मैच मेरे लिए निजी तौर पर उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे इसलिए मैंने यह फैसला लिया है और मेरे लिए यह फैसला लेना बिलकुल आसान नहीं थामैंने पिछले मैच के बाद RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और कोचों से बात की थी जिसके बाद ये तय हुआ कि टीम किसी अन्य खिलाड़ी को मौका दे किसी और खिलाड़ी को खिलाये मैं पहले भी ऐसी स्थिति में रहा हूं जहां आप खेलते रहते हैं और खुद को और मुश्किल में डाल लेते हैं|इस वक्त मैं खुद को मानसिक और शारीरिक तौर पर आराम देने पर काम कर रहा हूं।’
साथ ही ग्लेन मैक्सवेल का कहना है,‘टीम के प्रदर्शन को देखते हुए भी ये फैसला लेना बहुत मुश्किल नहीं था हमारी टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रही है, आंकड़ें साफ तौर पर इस बात को बयां कर रहे हैं इसके अलावा मैं निजी तौर पर लगातार फ्लॉप हो रहा था मुझे लगा कि मैं पॉजिटिव योगदान नहीं दे पा रहा हूं किसी और खिलाड़ी को मौका देना सही होगा। बहरहाल मैंने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया।’
तो देखा आपके ग्लेन मैक्सवेल ने खुद के प्रदर्शन को देखते हुए ये फैसला लिया है कि उन्हें ब्रेक चाहिए और वो अब इस सीजन नहीं खेल पाएंगे। वो मानसिक और शारीरिक रूप से थक गए हैं और आराम चाहते हैं।
यह भी पढ़ें
मैक्सवेल नहीं चाहते कि उनकी फॉर्म और ख़राब हो टी 20 वर्ल्ड कप के लिहाज़ से भी मैक्सवेल सोच रहे हैं कि खुद को पॉजिटिव कैसे रखूं, अब देखना होगा मैक्सवेल की कमी किस तरह RCB में देखने को मिलती है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें