Advertisement

IND vs ENG: एजबेस्टन में 58 साल बाद टूटेगा अंग्रेजों का गुरूर, शार्दुल-बुमराह पर आया अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन, बर्मिंघम में आज 2 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. हेडिंग्ले टेस्ट में हार के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया वापसी की तलाश में है. मैच से पहले शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह पर बड़ी अपडेट सामने आई है.

02 Jul, 2025
( Updated: 02 Jul, 2025
05:16 PM )
IND vs ENG: एजबेस्टन में 58 साल बाद टूटेगा अंग्रेजों का गुरूर, शार्दुल-बुमराह पर आया अपडेट

इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 371 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य चेज कर 5 विकेट से जीत लिया था. अब भारत को सीरीज में बराबरी करने और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र में मजबूत शुरुआत करने की जरूरत है.

एजबेस्टन में भारत के निराश करने वाले आंकड़े 

भारत का इंग्लैंड में टेस्ट रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. भारत ने इंग्लैंड में अब तक सभी फॉर्मैट में कुल 169 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 9 टेस्ट, 45 वनडे और 6 टी20 मैच जीते हैं. लेकिन अगर सिर्फ एजबेस्टन की बात करें, तो आंकड़े और भी निराशाजनक हैं. भारत ने इस मैदान पर अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन एक भी नहीं जीता. केवल एक ही मैच भारतीय टीम ड्रॉ करा सकी है.

भारत ने यहां अपना पहला टेस्ट साल 1967 में खेला था, लेकिन जीत अब तक नहीं मिली. हालांकि, भारत ने यहां वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया है, जहां 12 में से 8 मुकाबले जीते हैं.

एजबेस्टन में अबतक भारत ने जीत का स्वाद नहीं चखा है. वहीं, इंग्लैंड ने इस ग्राउंड पर अबतक 56 टेस्ट मैच खेले हैं और 30 में उसे जीत मिली है. 11 में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है. 15 मैच ड्रा पर खत्म हुए हैं.

राहुल, गिल, पंत, बुमराह का एजबेस्टन में शानदार औसत 

एजबेस्टन में भारतीय बल्लेबाज़ों का औसत देखें तो केएल राहुल का औसत यहां केवल 8.5 का है, जबकि कप्तान गिल का औसत 10.5 का है. पंत इकलौते खिलाड़ी हैं जिनका औसत यहां 100 से ऊपर का है. जडेजा का औसत 60 से ज्यादा का है. गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने इस मैदान पर 5 विकेट झटके हैं. सिराज ने 4 विकेट हासिल किए हैं.

बुमराह का खेलना तय !

बुमराह की फिटनेस को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. हालांकि भारत के असिस्टेंट कोच डोशेट ने कहा कि बुमराह उपलब्ध हैं, लेकिन यह तय नहीं है कि वो एजबेस्टन में खेलेंगे या नहीं. वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए अंतिम फैसला मैच से ठीक पहले लिया जाएगा. बुमराह ने लीड्स में 43 ओवर डाले थे और पांच विकेट चटकाए थे. आठ दिन का ब्रेक मिलने के बाद उनके खेलने की संभावना प्रबल है.

जडेजा पर लटकी तलवार !

जडेजा को टीम से बाहर करने की भी चर्चा हो रही है. पिछले पांच सालों में SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में उन्होंने 14 टेस्ट में सिर्फ 23 विकेट लिए हैं, जबकि स्ट्राइक रेट 90.6 रहा है. लीड्स टेस्ट में भी वो प्रभावित नहीं कर पाए और सिर्फ एक विकेट ले सके.

शार्दुल/रेड्डी में किसे मिलेगा मौका ?

लीड्स टेस्ट में शार्दुल ठाकुर ने दो पारियों में केवल 16 ओवर गेंदबाज़ी की और बल्लेबाज़ी में 1 और 4 रन बनाए. ऐसे में गौतम गंभीर नीतीश रेड्डी को मौका दे सकते हैं, जो एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं. भले ही रेड्डी के वार्म-अप मैचों में रिकॉर्ड खास नहीं रहे हों, लेकिन टीम मैनेजमेंट उन पर भरोसा जता सकता है.

कुलदीप/सुंदर किसकी लगेगी लॉटरी 

टीम दो स्पिनर्स के साथ उतरने की तैयारी में है. जडेजा के साथ दूसरा स्पिनर कौन होगा, यह बड़ा सवाल है. विशेषज्ञ कुलदीप यादव के पक्ष में हैं, जिन्होंने केविन पीटरसन के साथ मिलकर इंग्लैंड बल्लेबाज़ों के खिलाफ रणनीति बनाई है. एजबेस्टन की सूखी पिच पर कुलदीप की 'चाइनामैन' गेंदबाज़ी इंग्लैंड की 'बैज़बॉल' रणनीति को मात दे सकती है. हालांकि सुंदर का चयन बल्लेबाज़ी गहराई बढ़ाने के लिए हो सकता है.

करुण/साई में कौन होगा बाहर !

साई सुदर्शन ने अब तक एक ही टेस्ट खेला है, जिसमें 0 और 30 रन बनाए. अगर सुंदर और रेड्डी दोनों को प्लेइंग XI में शामिल किया गया तो साई या करुण नायर में से किसी एक को बाहर होना पड़ेगा. साई को ड्रॉप करने का फैसला टीम संयोजन पर निर्भर करेगा.

बुमराह की जगह आकाशदीप !

अगर बुमराह को आराम दिया गया तो उनके विकल्प के तौर पर अर्शदीप सिंह या आकाश दीप में से किसी एक को मौका मिलेगा. अर्शदीप को टेस्ट डेब्यू का इंतज़ार है, लेकिन वो नई गेंद से दोनों ओर स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं. आकाश दीप सीम मूवमेंट के लिए जाने जाते हैं.

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement