Advertisement

IND vs ENG: केएल राहुल ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, सचिन-विराट की लिस्ट में हुए शामिल

केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में सात पारियां खेलीं, जिसमें उनके नाम 60.14 की औसत के साथ 421 रन दर्ज हैं. वह इस दौरे पर 54.82 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 59 चौके लगा चुके हैं.

24 Jul, 2025
( Updated: 24 Jul, 2025
05:18 PM )
IND vs ENG: केएल राहुल ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, सचिन-विराट की लिस्ट में हुए शामिल

केएल राहुल इंग्लैंड की धरती पर 1,000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं. केएल राहुल ने यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में किया. यह मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है.

इंग्लैंड में केएल राहुल ने बनाए 1035 रन 

केएल राहुल ने इंग्लैंड की सरजमीं पर अब तक 13 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 25 पारियों में दाएं हाथ का यह बल्लेबाज 41.40 की औसत के साथ 1035 रन बना चुका है.

इन खिलाडियों ने इंग्लैंड में बनाए 1,000 से ज्यादा रन 

केएल राहुल इस मामले में दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं. केएल राहुल से पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर (1,575), राहुल द्रविड़ (1,376), सुनील गावस्कर (1,152) और विराट कोहली (1,096) ने किया था.

इस सीरीज में केएल राहुल ने बनाए 421 रन 

केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में सात पारियां खेलीं, जिसमें उनके नाम 60.14 की औसत के साथ 421 रन दर्ज हैं. वह इस दौरे पर 54.82 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 59 चौके लगा चुके हैं.

चौथे टेस्ट के पहले दिन भारत ने चार विकेट खोकर बनाए 264 रन

मैनचेस्टर में खेले जा रहे मुकाबले के पहले दिन भारत ने 83 ओवर खेले, जिसमें चार विकेट खोकर 264 रन बना लिए.टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी हुई.

केएल राहुल ने 98 गेंदों में चार चौकों की मदद से 46 रन की पारी खेली, जबकि जायसवाल 107 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए. जायसवाल की पारी में एक छक्का और 10 चौके शामिल रहे. वहीं, कप्तान शुभमन गिल 12 रन टीम के खाते में जोड़कर पगबाधा आउट हुए. टीम इंडिया 140 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी. यहां से साई सुदर्शन ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए भारत को 200 के पार पहुंचाया.

पंत 37 के स्कोर पर हुए रिटायर्ड हर्ट

सुदर्शन ने इस पारी में 151 गेंदों का सामना किया, जिसमें सात चौकों की मदद से 61 रन बनाए. वहीं, ऋषभ पंत 37 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए. पंत तीसरे सेशन में क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इस बीच उनके पैर में चोट लग गई.

जडेजा और ठाकुर 19-19 रन बनाकर क्रीज़ पर 

दिन की समाप्ति तक रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर 19-19 रन बनाकर नाबाद थे. मेजबान टीम की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स दो विकेट अपने नाम कर चुके हैं, जबकि क्रिस वोक्स और लियाम डॉसन ने एक-एक विकेट निकाला.

भारत पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है. ऐसे में सीरीज जीतने के लिए उसे अंतिम दोनों टेस्ट अपने नाम करने होंगे.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें