बीच मैदान चोटिल हुए ऋषभ पंत, एंबुलेंस से ले जाया गया बाहर, चौथे टेस्ट के पहले ही दिन भारत को लगा बड़ा झटका
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैच के अंतिम सत्र में क्रिस वोक्स की गेंद पर पैर में गंभीर चोट लगी है.

Follow Us:
भारतीय टीम को चौथे टेस्ट मुकाबले में बड़ा झटका लगा है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बीच मैदान चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. उनके पैर में चोट लगी है, जिसकी वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा है. इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के खिलाड़ियों का इंजर्ड होना लगातार चिंता का विषय बनता जा रहा है.
बीच मैदान चोटिल हुए ऋषभ पंत
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैच के अंतिम सत्र में क्रिस वोक्स की गेंद पर पैर में गंभीर चोट लगी, इस घटना के बाद फिजियोथेरेपिस्ट तुरंत मैदान पर पहुंचे और चोट का जायजा लिया. इसके बाद पंत को चलने में दिक्कत महसूस हुई और उन्हें कैबी एंबुलेंस के जरिए मैदान से अस्पताल ले जाया गया है. ब्रॉडकास्ट की तस्वीरों में साफ देखा गया कि चोटिल हिस्से में सूजन और हल्का कट भी नजर आया, जिससे चिंता और बढ़ गई है.
किस ओवर में घटी घटना
बता दें कि यह पूरी घटना उस समय घटी, जब भारत की पारी के अंतिम चरण में पंत बल्लेबाजी कर रहे थे. उसी दौरान वोक्स की एक तेज और नीची रह गई गेंद पंत के पैर के अंगूठे या टखने के पास जा लगी. जिसके बाद वह साफ तौर पर असहज दिखाई दिए और कुछ देर बाद फिजियो की सलाह पर रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौट गए.
पंत का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ी चिंता
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि पंत इस पूरी सीरीज में शानदार फार्म में चल रहे हैं. उनके घायल होने से टीम इंडिया की चिंताएं और भी ज्यादा बढ़ गई हैं. पंत मिडिल ऑर्डर के आक्रामक बल्लेबाज हैं और मुख्य विकेटकीपर की भूमिका भी निभा रहे थे.
दूसरे टेस्ट में भी लगी थी चोट
बता दें कि इससे पहले भी पंत चोटिल हुए थे, जहां दूसरे टेस्ट के पहले दिन विकेटकीपिंग करते समय उंगली में चोट लगी थी, उसके बाद उन्होंने विकेटकीपिंग नहीं की थी. हालांकि, उन्होंने बाद में बल्लेबाजी की और मैच को आखिरी दिन तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई थी.
कई भारतीय खिलाड़ी हुए इंजर्ड
यह भी पढ़ें
भारतीय टीम इस दौरे पर चोटिल खिलाड़ियों से लगातार जूझ रही है. इससे पहले नीतीश रेड्डी, आकाशदीप और अर्शदीप भी इंजर्ड होकर बाहर हो चुके हैं. हालांकि, उनका रिप्लेसमेंट तो मिल गया है, लेकिन पंत का बीच मुकाबले में बाहर होना टीम के लिए चिंता का विषय है. इससे टीम की बैटिंग डेप्थ और विकेटकीपिंग विकल्प पर बड़ा असर पड़ेगा. इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है और भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है.