Advertisement

ऋषभ पंत 6 हफ्ते के लिए हुए बाहर, अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि, मैनचेस्टर में सब्स्टीट्यूट रूल पर उठे सवाल

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बुधवार को चौथे टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गए हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में ‘रिटायर्ड हर्ट’ होकर उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. उनके अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है. मतलब पंत अब चौथे टेस्ट में मैदान पर नहीं उतरेंगे. यानी इस टेस्ट के बचे हुए 4 दिन टीम इंडिया 10 खिलाड़ियों के साथ ही उतरेगी. अब खेल जगत में इसी को लेकर सब्स्टीट्यूट रूल पर सवाल उठने लगे हैं.

Author
24 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:06 PM )
ऋषभ पंत 6 हफ्ते के लिए हुए बाहर, अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि, मैनचेस्टर में सब्स्टीट्यूट रूल पर उठे सवाल

पंत को दाहिने पैर में चोट लगी, उस समय वह 48 गेंदों में 37 रन बनाकर खेल रहे थे. पहले तो उनका मैदान पर ही उपचार किया गया, लेकिन बाद में उन्हें एम्बुलेंस जैसी गाड़ी में बैठाकर मैदान से बाहर ले जाया गया. अब बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत के दाहिने पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है. डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम 6 हफ्ते आराम की सलाह दी है.

पंत के चोटिल होने के बाद सब्स्टीट्यूट रूल पर उठे सवाल 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ऋषभ पंत की पैर की चोट के बाद टेस्ट क्रिकेट के नियमों में बदलाव की मांग की, जबकि एक और पूर्व इंग्लैंड कप्तान एलिस्टेयर कुक इससे सहमत नहीं दिखे. माइकल वॉन ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण चोट अब टेस्ट मैच को असंतुलित बना देगी.

वॉन ने टेस्ट मैच स्पेशल पर कहा, "मुझे यह बात पसंद नहीं कि अब मैच के चार दिन बाकी हैं और इस शानदार सीरीज के अगले चार दिन 10 बनाम 11 खिलाड़ियों के बीच खेले जाएंगे. जब सिर की चोट के लिए सब्स्टीट्यूट की इजाजत दी गई थी, तब भी मैं कह रहा था कि क्यों न पहली पारी में किसी भी स्पष्ट चोट की स्थिति में सब्स्टीट्यूट की अनुमति हो."

वॉन ने आगे कहा, "अगर यह दूसरी पारी में होता है, तो टीमों द्वारा नियमों का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन अगर चोट साफ तौर पर दिख रही है, जैसे किसी का हाथ या पैर टूटना या मांसपेशियों में गंभीर खिंचाव.. तो यह साफ है कि खिलाड़ी आगे नहीं खेल सकता. ऐसे में सब्स्टीट्यूट की अनुमति होनी चाहिए."

वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक कहते हैं, "अगर पैर टूट गया होता, तो बात अलग होती... लेकिन कई बार किसी को गेंद लगती है, हाथ हिलता नहीं और बहुत दर्द होता है. पर असल में सिर्फ सूजन होती है. तो क्या उसे भी सिर्फ तकलीफ के आधार पर बदला जा सकता है, भले ही चोट गंभीर न हो?" 

पांचवें टेस्ट में ईशान किशन कर सकते हैं पंत को रिप्लेस 

चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन वोक्स की फुल लेंथ गेंद पंत के पैर के अंगूठे पर जोर से लगी. इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने एलबीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन रिव्यू में देखा गया कि बल्ले का हल्का सा किनारा लगा था, जिससे पंत बच गए. चोट के बाद पंत के पैर से खून निकलता दिखा और उस हिस्से में सूजन भी थी.

यह इस सीरीज में पंत की दूसरी चोट है. इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए उनकी उंगली में चोट लगी थी, जिससे वह इंग्लैंड की दूसरी पारी में विकेटकीपिंग नहीं कर सके थे. अब पांचवे टेस्ट मैच के लिए सूत्रों से मिली खबर के अनुसार ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन के बतौर रिप्लेसमेंट खेलने की संभावना है. 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें