Advertisement

2028 ओलंपिक में क्रिकेट की एंट्री, जारी हुआ शेड्यूल, 6 टीमें T20 फॉर्मेट में करेंगी मुकाबला

क्रिकेट एक बार फिर ओलंपिक में लौट रहा है. लॉस एंजेलिस में होने वाले 2028 समर ओलंपिक में क्रिकेट को आधिकारिक रूप से शामिल कर लिया गया है. मुकाबले T20 फॉर्मेट में होंगे और पोमोना शहर के फेयरग्राउंड्स स्टेडियम में खेले जाएंगे. 12 जुलाई से शुरुआत होगी, जबकि फाइनल मुकाबले 20 और 29 जुलाई को होंगे. पुरुषों और महिलाओं दोनों वर्गों में छह-छह टीमें भाग लेंगी. यह ऐतिहासिक कदम क्रिकेट को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाएगा.

15 Jul, 2025
( Updated: 16 Jul, 2025
10:45 AM )
2028 ओलंपिक में क्रिकेट की एंट्री, जारी हुआ शेड्यूल, 6 टीमें T20 फॉर्मेट में करेंगी मुकाबला

क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह खबर किसी उत्सव से कम नहीं है. एक ऐसा खेल जिसे भारत सहित कई देशों में सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता है, अब वह एक बार फिर ओलंपिक के भव्य मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रहा है. 2028 में अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर में होने वाले समर ओलंपिक में क्रिकेट को आधिकारिक रूप से शामिल कर लिया गया है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि क्रिकेट के मुकाबले टी20 फॉर्मेट में आयोजित किए जाएंगे और इसके आयोजन के लिए पोमोना शहर के फेयरग्राउंड्स स्टेडियम को चुना गया है, जो लॉस एंजेलिस से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

शेड्यूल हुआ जारी
IOC द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक क्रिकेट मुकाबलों की शुरुआत 12 जुलाई 2028 से होगी. मेडल के लिए मुकाबले दो दिन 20 जुलाई और 29 जुलाई को खेले जाएंगे. इस दौरान 14 और 21 जुलाई को कोई मैच आयोजित नहीं होगा. बाकी अधिकतर दिनों में डबल हेडर यानी एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे. यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों के लिए गौरव का क्षण होगा, बल्कि करोड़ों फैंस के लिए भी एक ऐतिहासिक अनुभव बनने जा रहा है, जो पहली बार अपने चहेते खेल को ओलंपिक जैसे वैश्विक मंच पर देखेंगे.

पुरुष और महिला दोनों वर्गों में होगी बराबरी की भागीदारी
इस आयोजन की खास बात यह है कि इसमें पुरुषों और महिलाओं दोनों वर्गों के लिए समान अवसर दिए जाएंगे. प्रत्येक वर्ग में छह-छह टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 180 खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे. हर टीम में 15-15 खिलाड़ियों का स्क्वाड होगा, जिससे पुरुष और महिला खिलाड़ियों को बराबर का प्रतिनिधित्व मिलेगा. इससे ओलंपिक में लैंगिक समानता को भी बढ़ावा मिलेगा, जो आज की खेल दुनिया में एक ज़रूरी संदेश बन चुका है.

1900 के बाद अब फिर क्रिकेट की वापसी 
1900 ओलंपिक के बाद पहली बार 1998 राष्ट्रमंडल खेल में क्रिकेट किसी मल्टीस्पोर्ट्स इवेंट में शामिल हुआ था, जब केवल दो देशोंग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच एक दो दिवसीय मैच खेला गया था. उस मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन ने स्वर्ण पदक जीता था, जबकि फ्रांस को रजत से संतोष करना पड़ा था. उसके बाद से क्रिकेट कभी भी ओलंपिक का हिस्सा नहीं बन पाया. लेकिन अब 128 साल बाद यह ऐतिहासिक वापसी दुनिया को बताने जा रही है कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक वैश्विक जुनून है.

अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप की सफलता बनी प्रेरणा
क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के पीछे अमेरिका में इसकी बढ़ती लोकप्रियता को भी एक बड़ा कारण माना जा रहा है. साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका और वेस्टइंडीज ने मिलकर कई मुकाबलों की मेज़बानी की थी. ग्रैंड प्रेयरी (टेक्सास), लॉडरहिल (फ्लोरिडा) और न्यूयॉर्क जैसे शहरों में हुए इन मैचों को भारी दर्शक संख्या और व्यूअरशिप मिली. इससे साफ संकेत मिला कि अमेरिका में भी क्रिकेट तेजी से अपनी जड़ें जमा रहा है और ओलंपिक जैसे आयोजन से इसे और भी व्यापक पहचान मिलेगी.

सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, ये खेल भी हुए शामिल
क्रिकेट के साथ-साथ चार अन्य खेलों को भी 2028 ओलंपिक में शामिल किया गया है. इनमें बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, स्क्वैश और लैक्रोस (सिक्सेस) शामिल हैं. यह सभी खेल अमेरिका में लोकप्रिय हैं और लॉस एंजेलिस ओलंपिक की थीम “स्थानीय खेलों को वैश्विक मंच देना” के अनुरूप हैं. लॉस एंजेलिस की मेयर कैरेन बास ने एक बयान में कहा कि यह आयोजन सिर्फ खेलों का उत्सव नहीं, बल्कि एक स्थायी विरासत छोड़ने का मौका होगा, जो सभी समुदायों को जोड़ने का काम करेगा.

क्या भारत लाएगा ओलंपिक में क्रिकेट का गोल्ड?
इस नई शुरुआत के साथ अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या भारत ओलंपिक क्रिकेट में अपना दबदबा कायम कर पाएगा? भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता, खिलाड़ियों की प्रतिभा और आईपीएल जैसे टूर्नामेंट का अनुभव भारतीय टीम को एक मजबूत दावेदार बनाता है. खासकर महिला क्रिकेट में हाल के वर्षों में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है, जो इस बार ओलंपिक में गोल्ड की उम्मीद को मजबूत करता है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज जैसे टीमें भी इस मुकाबले को रोमांचक बनाएंगी.

बताते चलें कि क्रिकेट का ओलंपिक में लौटना न केवल खेल जगत के लिए ऐतिहासिक घटना है, बल्कि यह वैश्विक स्तर पर इस खेल की स्वीकृति का प्रतीक भी है. इससे क्रिकेट को नए दर्शक, नए देश और नई संभावनाएं मिलेंगी. 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक अब केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि क्रिकेट इतिहास में एक नई इबारत लिखने जा रहा है. फैंस की धड़कनें अब बस इस बात पर टिकी हैं कि कौन सी टीमें इसमें भाग लेंगी और कौन अपने देश के लिए पहला ओलंपिक क्रिकेट गोल्ड जीतकर इतिहास रचेगा.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement