Advertisement

IPL 2025 के दो मैचों में13 छक्के जड़ने के बाद बोले पूरन ,कहा - "मैं छक्के मारने के लिए अलग से योजना नहीं बनाता"

IPL 2025 के दो मैचों में13 छक्के जड़ने के बाद बोले पूरन ,कहा - "मैं छक्के मारने के लिए अलग से योजना नहीं बनाता"

Created By: NMF News
28 Mar, 2025
( Updated: 29 Mar, 2025
12:15 AM )
IPL 2025 के दो मैचों में13 छक्के जड़ने के बाद बोले पूरन ,कहा - "मैं छक्के मारने के लिए अलग से योजना नहीं बनाता"
लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के आतिशी बल्लेबाज निकोलस पूरन को सिक्स-हिटिंग मशीन कहा जाए, तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। वह आईपीएल 2025 के दो मैचों में ही 13 छक्के लगा चुके हैं। इसमें से छह छक्के सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ मैच के दौरान आए। हालांकि पूरन का कहना है कि वह छक्के मारने के लिए कोई योजना नहीं बनाते बल्कि बस गेंद को ठीक तरीके से टाइम करने की कोशिश करते हैं।
 

26 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेलने के बाद पूरन ने कहा, "मैं छक्के मारने के लिए कोई योजना नहीं बनाता बल्कि सही पोजिशन में आने की कोशिश करता हूं ताकि गेंद को ठीक तरीके से टाइम कर सकूं। मैंने पिछले नौ सालों में बस इसी पर काम किया है। इसके अलावा यहां मुझे पावरप्ले में भी बल्लेबाजी का मौका मिल रहा है, जिसका निश्चित रूप से मुझे फायदा मिल रहा है। यह जरूरी है कि आप तब मौकों को भुनाए, जब विकेट अच्छा हो और आपके खिलाफ एक आसान मैच-अप हो।"

पूरन ने 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाया, जो कि आईपीएल में उनका तीसरा सबसे तेज पचासा है। उन्होंने कहा, "मैंने अपने बैट स्पीड पर भी कभी काम नहीं किया है बल्कि मैं अविश्वसनीय प्रतिभा से धन्य हूं। मैं खुश हूं कि जो मैंने सालों से मेहनत की है, उसका मुझे अब रिवार्ड मिल रहा है और मैं अपनी टीम को मैच जिता रहा हूं।"

इस मैच में पूरन और मिचेल मार्श के बीच दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी हुई। मार्श ने इस टूर्नामेंट का अपना दूसरा अर्धशतक लगाया।

पूरन ने मार्श के बारे में बात करते हुए कहा, "यह एक लंबा टूर्नामेंट है और मार्श को ऊपरी क्रम पर बल्लेबाज़ी करते देखना बेहद सुखद है। विशेषकर तेज गेंदबाजों के खिलाफ उन्होंने अपना क्लास दिखाया है। हम क्रिकेटिंग शॉट खेल रहे हैं और विकेट नहीं फेंक रहे हैं। इसके अलावा हमारी जोड़ी दाएं-बाएं हाथ की है, जो कि बहुत महत्वपूर्ण है। हम अपना-अपना मैच-अप ढूंढते हैं और उनको निशाना बनाते हैं।"

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस  में पूरन की तारीफ करते हुए मार्श ने कहा, "आकर्षक, संभवतः यही शब्द है मेरे पास उनके लिए। मैं उनके खिलाफ भी खेला हूं, लेकिन एक टीम में आकर मैं उनसे कनेक्ट कर पा रहा हूं। उम्मीद है कि मैं उनके साथ इस सीजन लंबी बल्लेबाजी करूंगा। वह एक अद्भुत खिलाड़ी हैं और आज तो उन्हें रोकना नामुमकिन जैसा था।"

Input: IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें