फिल्म केसरी 2 में अक्षय कुमार ने वकील सी.शंकरन नायर की भूमिका निभाई है, फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार ने जनरल रेजिनाल्ड डायर के ब्रिटिश साम्राज्य का ग़ुलाम कहने पर गुस्से में दो शब्द कहे थे. वहीं अब केसरी 2 की स्क्रीनिंग में पहुंचे अक्षय कुमार और उनके फैंस ने पहलगाम आंतकी हमले के बाद के जवाब में वही दो शब्द दोहराए.
-
मनोरंजन27 Apr, 202502:33 PM‘Fu@k... you.’ पहलगाम के दरिंदों पर भड़के Akshay Kumar, बोले- हमारे दिल में गुस्सा फिर से जागा है
-
मनोरंजन23 Apr, 202509:01 AMKesari 2 Box Office Collection Day 5: Akshay की फिल्म ने पांचवे दिन छापे इतने करोड़, क्या निकल पाएगी बजट की रकम?
बता दें कि थियेटर्स पर फिल्म के रिलीज़ होने के बाद हर किसी को उसके बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन का इंतज़ार रहता है. अब हर कोई जानना चाहता है की आख़िर केसरी चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफ़िस पर पांचवे दिन कितने करोड़ की कमाई की है. पहले दिन अक्षय कुमार की केसरी 2 ने डीसेंट कलेक्शन किया था. बॉक्स ऑफ़िस पर केसरी 2 ने 7.75 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 9. 75 करोड़, तीसरे दिन 12 करोड़, चौथे दिन 4. 50 करोड़ की कमाई की थी.वहीं केसरी चैप्टर 2 ने पांचवे दिन बॉक्स ऑफ़िस पर 4. 75 करोड़ का कारोबार किया है. इसी के साथ इस फिल्म ने पांच दिनों में 38. 75 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
-
मनोरंजन20 Apr, 202509:42 AMKesari 2 Box Office Collection Day 2: Akshay की फिल्म ने दूसरे दिन किया कमाल, कमाए इतने करोड़!
बता दें कि थियेटर्स पर फिल्म के रिलीज़ होने के बाद हर किसी को उसके बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन का इंतज़ार रहता है. अब हर कोई जानना चाहता है की आख़िर केसरी चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफ़िस पर दूसरे दिन कितने करोड़ की ओपनिंग ली है. पहले दिन अक्षय कुमार की केसरी 2 ने डीसेंट कलेक्शन किया था. बॉक्स ऑफ़िस पर केसरी 2 ने 7.75 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे फिल्म की कमाई में ग़ज़ब का इजाफा देखने को मिला है. दरअसल फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफ़िस पर 9. 50 करोड़ की कमाई की है. जो कि पहले दिन के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है.
-
मनोरंजन19 Apr, 202509:50 AMJaat Box Office Day 9: Kesari 2 भी नहीं हिला पाई जाट का सिंहासन, दूसरे शुक्रवार बटोरे इतने करोड़!
बता दें कि जाट को रिलीज़ हुए 10 दिन हो चुके हैं और ये फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. जाट ने पहले दिन ब़ॉक्स ऑफ़िस पर शानदार ओपनिंग ली थी. फिल्म ने 9.62 करोड़ की कमाई कर किसी को हैरान कर दिया था. वहीं दूसरे दिन यानि शुक्रवार को जाट ने 7 करोड़ की कमाई की थी. वहीं तीसरे दिन फ़िल्म ने 9.95 करोड़, चौथे दिन 14.05 करोड़, पांचवे दिन 7. 30, छठे दिन 6 करोड़, सातवें दिन 3.30 करोड़ और आठवें दिन 4.15 करोड़ की कमाई की थी. अब हर कोई जानना चाह रहा है की फिल्म ने 9वें दिन यानि दूसरे शुक्रवार को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 4.25 करोड़ का कारोबार किया है. इसी के साथ फिल्म ने 9 दिनों में 65. 90 करोड़ रुपये कमाए है.
-
मनोरंजन18 Apr, 202512:54 PMKesari 2 Celebs Reactions: Vicky Kaushal, Suniel Shetty समेत इन स्टार्स ने की अक्षय की फिल्म की तारीफ, बोले- Must Watch
केसरी चैप्टर 2 के बॉलीवुड स्टार्स भी दीवाने हो गए हैं. दरअसल हाल ही में बॉलीवुड स्टार्स के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रख गई थी. जिसमें बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां पहुंची थी. छावा एक्टर विक्की कोशल ने भी केसरी 2 देख ली है और इस पर अपना रिएक्शन दिया