मनोरंजन
04 Oct, 2024
12:58 AM
500 करोड़ के Fraud में बुरे फँसे Elvish, Bharti और Rhea, होगी पूछताछ !
बताया जा रहा है की इस मामले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार हो चुका है।इस मामले के मास्टर माइंड का का नाम जे.शिवम बताया जा रहा है।जिसने हाइबॉक्स ऐप के ज़रिए क़रीब 30 हज़ार लोगों को ठगा है।बताया जा रहा है का इस आरोपी के चारों बैंक खातों को मौजूद 18 करोड़ रूपये भी सीज कर लिए गए हैं।बता दें कि आरोपी इस एप में निवेशकों को गारंटिड रिटर्न देने का लालच देकर उनके साथ ठगी करता था।बताया जा रहा है की इस मामले को लेकर भारती सिंह, रिया चक्रवर्ती और एल्विश यादव को भी पूछताछ के लिए ईडी समन भेज सकती है।