Advertisement
  • 'वॉर 2 कमाएगी 1000 करोड़...', Hrithik-JNTR की फिल्म को दमदार बनाती हैं ये 8 वजह, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा गदर!
    मनोरंजन
    21 May, 2025
    12:39 PM
    'वॉर 2 कमाएगी 1000 करोड़...', Hrithik-JNTR की फिल्म को दमदार बनाती हैं ये 8 वजह, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा गदर!

    ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म व़ॉर 2 के टीज़र की खूब तारीफ़ हो रही है. सोशल मीडिया पर लोगों ने अभी से इस फिल्म को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बता दिया है. तो कुछ का मानना है कि ये फिल्म 1000 करोड़ की कमाई करेगी. वहीं चलिए आपको बताते हैं व़ॉर 2 से जुड़े वो आठ कारण, जिसकी वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री करने का दम रखती है.

  • Krrish 4 में Priyanka Chopra की वापसी, 1000 करोड़ी फिल्म से करेंगी बड़ा धमाका !
    मनोरंजन
    12 Apr, 2025
    12:50 PM
    Krrish 4 में Priyanka Chopra की वापसी, 1000 करोड़ी फिल्म से करेंगी बड़ा धमाका !

    फिल्म में ऋतिक रोशन लीड रोल में प्ले करने वाले हैं.वहीं इस बीच फिल्म की लीडिंग लेडी को लेकर भी चर्चा शुरु हो गई हैं.वहीं अब कृष 4 को लेकर जो लेटेस्ट रिपोर्ट्स सामने आईं हैं.उसके मुताबिक़ फिल्म में प्रियंका चोपड़ा लीड रोल प्ले करने वाली हैं.इस फिल्म के ज़रिए एक्ट्रेस बॉलीवुड में ज़ोरदार वापस करने वाली हैं.काफी टाइम से ऐसा कहा जा रहा था प्रियंका की इस फिल्म से छुट्टी हो गई है.

  • Krrish 4 में Hrithik Roshan संग नजर आएंगी ये दो हसीना, Priyanka Chopra की हुई छुट्टी !
    मनोरंजन
    02 Apr, 2025
    10:12 AM
    Krrish 4 में Hrithik Roshan संग नजर आएंगी ये दो हसीना, Priyanka Chopra की हुई छुट्टी !

    कृष 4 में रितिक रोशन ली़ड रोल में भी नज़र आएंगे। वहीं कृष 4 में कौनी एक्ट्रेस दिखाई देगी। इस पर फ़िलहाल स्सपेंस बना हुआ है। लेकिन अब कृष 4 की एक्ट्रेस को लेकर भी चर्चाएँ शुरु हो गई है। बता दें कि कृष साल 2003 में आई कोई मिल गया का sequel है जिसमें रितिक के साथ प्रीति जिंटा लीड रोल में नज़र आई थी । वहीं साल 2006 में कृष आई थी,जिसमें रितिक के साथ प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में नज़र आई थी ।

  • Krrish 4 का डायरेक्शन करेंगे Hrithik Roshan, 22 साल बाद जादू की होगी धमाकेदार एंट्री !
    मनोरंजन
    28 Mar, 2025
    04:23 PM
    Krrish 4 का डायरेक्शन करेंगे Hrithik Roshan, 22 साल बाद जादू की होगी धमाकेदार एंट्री !

    बताया जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा ने ही रितिक को कृष 4 को डायरेक्ट करने के लिए मनाया है। जल्द ही रितिक और आदित्य चोपड़ा डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की जोड़ी के तौर पर काम करते नज़र आएंगे। मीडिया रिपोट्स में दावा किया जा रहा है की शादी रितिक रोशन काफी दिनों से डायरेक्टर की कमान संभालने की सोच रहे थे।लेकिन कृष 4 के ज़रिए वो बतौर डायरेक्टर भी काम करने जा रहे हैं।

  • Dhoom 4 का डायरेक्शन करेगा ये बड़ा Director, Ranbir Kapoor को दिलाएगा एक और Blockbuster !
    मनोरंजन
    06 Oct, 2024
    05:55 PM
    Dhoom 4 का डायरेक्शन करेगा ये बड़ा Director, Ranbir Kapoor को दिलाएगा एक और Blockbuster !

    मीडिया के गलियारों में ऐसा कहा जा रहा है की धूम 4 जैसी बड़ी फ़िल्म का डायरेक्शन कोई और नहीं बल्कि अयान मुर्खजी करने वाले हैं।अयान का नाम धूम 4 का डायरेक्शन करने के लिए फ़ाइनल माना जा रहा है।लेकिन मेकर्स की तरफ़ से फ़िलहाल इसे लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।बता दें कि अयान मुखर्जी वेकअप सिड , ये जवानी है दीवानी, और ब्रह्मास्त्र जैसी फ़िल्मों का डायरेक्शन कर चुके है।फिलहाल अयान रितिक और जूनियार एनटीआर की फिस्म वॉर 2 का डायरेक्शन कर रहे हैं। कहा जा रहा है की इस फ़िल्म को पूरा करने के बाद अयान रणवीर के साथ धूम 4 बनाएँगे। इस फ़िल्म के साथ साथ रणबीर और अयान ब्रह्मास्त्र 2 भी लेकर आएँगे जो की काफ़ी चर्चाओं में बनी हुई है।धूम 4 में रणबीर कपूर के अलावा क़ौन कौन नज़र आएगा, फ़िलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है।

Previous 1 2
LIVE
Advertisement
Pahalgam पर भारत को धमकी दे रहे Pannu को सरदार ने ऐसा ललकारा, 7 पुश्तें याद रखेंगी !
Advertisement