Advertisement

CM Yogi के बयान से बुरी तरह चिढ़ गया पाकिस्तान,बौखलाने लगे अखिलेश

सीएम योगी ने तंज कसते हुए कहा था कि पाकिस्तान का या तो भारत में विलय होगा या हमेशा के लिए इतिहास बन जाएगा। सीएम योगी के बयान से पाकिस्तान बौखला गया है।

Created By: शबनम
18 Aug, 2024
( Updated: 18 Aug, 2024
10:47 AM )
CM Yogi के बयान से बुरी तरह चिढ़ गया पाकिस्तान,बौखलाने लगे अखिलेश
 Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के मुखिया  Yogi Adityanath अपने धाकड़ एक्शन और तगड़े बयानों की वजह से देश की नहीं विदेशों में भी चर्चित है। क्योंकि एक्शन ऑन द स्पॉट लेते हैं बुलडोजर दौड़ाकर हिसाब किताब तुरंत कर देते है। लेकिन इस बार सीएम योगी के धाकड़ बयान ने पाकिस्तान की हिलाकर रख दिया है। पाकिस्तान के बड़े-बड़े नेताओं में खलबली मचा दी है। दरअसल सीएम योगी ने सख्त लहजे में कहा है कि पाकिस्तान का या तो भारत में विलय होगा। या हमेशा के लिए इतिहास बन जाएगा।


सीएम योगी ने ये सख्त चेतावनी महर्षि अरविंद के 1947 में दिए बयान का हवाला देते हुए दी। जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान का आध्यात्मिक जगत में कोई अस्तित्व नहीं है। खैर इस बात को सीएम योगी आदित्यनाथ ने धार देकर पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है। सीएम योगी की चेतावनी से पाकिस्तान के नेता इस कदर चिढ़ गए तुरंत  पलटवार करने कूद पड़े। भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित ने बयान जारी किया गया और छूटते ही कहा कि ।

"जैसा सीएम योगी ने अपने बयान में कहा है ऐसा कुछ नहीं होने वाला, पाकिस्तान देश बना रहेगा। पाकिस्तान का निर्माण ही आध्यात्मिक आधार पर हुआ है मुझे नहीं समझ समझ आता कि महर्षि अरविंद ने यह विचार कहां से लिया और अब इसे योगी ने दोहराया है"

अब्दुल बासित योगी के बयान पर अफसोस तो ऐसे जता रहे हैं। जैसे वहां के हालात इन नेताओं की वजह से काफी सुधर गए हों। जबकि हालात तो ये है कि पाकिस्तान बर्बादी की कगार पर है। कंगाली से हालात ऐसे हो गए हैं लोग भुखमरी से मर रहे हैं। और पाकिस्तान से निजात चाहते हैं। यही सच्चाई सीएम योगी ने दुनिया के आगे लाकर रखी। तो पाकिस्तान से महान नेता हजम नहीं कर पाए हैं। पाकिस्तान तो पाकिस्तान। हैरानी की बात तो ये है कि विपक्ष के नेताओं के भी सीएम योगी के बयान से पेट में दर्द हो गया है। अखिलेश यादव भी पाकिस्तान की बुराई हजम नहीं कर पाए। छुटते ही ट्वीट गढ़ा और योगी आदित्यनाथ को घेरना शुरू कर दिया। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा।

"बीजेपी के अंदर आपस में विचारों का विलय नहीं हो रहा है और दावे दुनिया भर के। आप को लखनऊ की कुर्सी पर ध्यान दें, जिसे दिल्लीवाले विलय ही नहीं, विलीन भी करने वाले हैं"

हैरानी होती है ऐसे नेताओं पर जो दुश्मन देश को बढ़ावा देने की कोशिश करते हैं। और आखिर में खुद ही मुंह की खाते हैं। खैर सीएम योगी ने पहली बार पाकिस्तान को आईना नहीं दिखाया है।  इससे पहले वो कड़े शब्दों में उन लोगों को चेतावनी दे चुके हैं।  जो देश में रहकर देश के खिलाफ गद्दारी करते हैं। और पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करते हैं। 

तो सीएम योगी हिंदुओं की रक्षा के लिए हमेशा आगे रहते हैं । यही वजह है कि जब बांग्लादेश में तख्तापलट की खबर आई। और हिंदुओं के साथ अत्याचार का मामले उजागर हुए तो सीएम योगी गुस्से में भड़क उठे।  ना सिर्फ बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार करने वालों को आंख दिखाई बल्कि पाकिस्तान को भी आईना दिखा दिया।

Tags

Advertisement
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement