Advertisement

Kadak Baat : Naidu के खेल से फंस गए Modi- Shah, क्या बिगड़ेगा NDA का सारा गणित ?

NDA सरकार बनाने जा रहा है। लेकिन पीएम मोदी के सामने उनके सहयोगी दलों ने मुश्किलें खड़ी कर दी है। तमाम दल अलग अलग मंत्रालय की मांग कर रहे हैं।

Created By: शबनम
06 Jun, 2024
( Updated: 06 Jun, 2024
11:06 AM )
Kadak Baat : Naidu के खेल से फंस गए Modi- Shah, क्या बिगड़ेगा NDA का सारा गणित ?
Modi : सीटें हासिल की है। लेकिन इसी बीच दिल्ली में बड़ा खेल शुरू हो गया है । और ये खेल किसी और ने नहीं। बल्कि Modi सरकार में शामिल उन्हीं के करीबी दलों ने किया है।  सरकार गठन से पहले ही बीजेपी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर ये आ रही है कि ।




JDU ने मंत्रीमंडल की मांग कर दी है ।
एकनाथ शिंदे 1 कैबिनेट और 2 MOS चाहते हैं।
चिराग पासवान 1 कैबिनेट और 1 राज्य मंत्री मांग कर सकते हैं।
जीतन राम मांझी भी मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनना चाहते हैं।


अगर किसी ने सबसे बड़ा खेल शुरू किया है तो वो हैं टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू ।सूत्रों के मुताबिक टीडीपी सहित अन्य सहयोगी दलों ने अपनी डिमांड रखनी शुरू कर दी है। मोदी सरकार पर पूरा दवाब बनाया जा रहा है।


टीडीपी लोकसभा स्पीकर पद की मांग ठोकने लगी है ।
नायडू 5 से 6 या फिर ज्यादा भी मंत्रालय मांग सकते हैं।
नायडू सड़क परिवहन, ग्रामीण परिवहन, स्वास्थ्य, आवास शहरी मंत्रालय मांग सकते हैं।
कृषी, जल सूचना प्रसारण मंत्रालय, शिक्षा, वित्त मंत्रालय मांग सकते हैं।



मंत्रालय के साथ साथ चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के लिए स्पेशल स्टेटस भी मांग सकते हैं । यह उनकी काफी पुरानी मांग रही है.. बता दें की स्पेशल स्टेटस का दर्जा ऐसे राज्यों को दिया जाता है। जो ऐतिहासिक रुप से देश के बाकी हिस्सों की तुलना में पिछड़े हुए हैं। इसका फैसला राष्ट्रीय विकास परिषद लेता रहा है तेलंगाना के अलग होने के बाद से ही चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के लिए स्पेशल स्टेटस की मांग करते आए हैं। और ये मांग अब वो पूरी करवाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार होगें। यही वजह है किउन्होंने मौके पर चौका मारते हुए सरकार पर दवाब बनाना शुरु कर दिया है। तो ऐसे में चारों तरफ से एनडीए के दल मंत्रालय मांग कर बीजेपी पर भरपूर दवाब बना रहे हैं। ऐसे में आगे खेल क्या होगा। बैठक के बाद साफ हो जाएगा। क्यों मोदी शाह रणनीति में जुटे हुए हैं। लगातार कोशिश कर रहे हैं सभी को मनाकर सरकार का गठन किया जाए। यही वजह है कि सभी को दिल्ली बुलाया गया है। वहीं सभी दलों के आकड़ों की बात करें तो ।


TDP 16 सीटों पर जीती है।
JDU के खाते में 12 सीटें गई है।
शिवसेना के पास 7 सीटें हैं।
LJP के खाते में 5 सीटें गई है।
JDS को 2 सीटें मिली हैं।


तो ये सभी दल फिलहाल मोेदी सरकार से कैबिनेट मंत्री की मांग कर रहे हैं। लेकिन आगे रणनीति क्या होगा। NDA कैसे सभी मुद्दों को सुलझा पाएगा। देखने वाली बात होगी ।फिलहाल मोदी ने इस्तीफा दे दिया ।तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की शुरुआत कर दी है।

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement