Advertisement

Kejriwal के PA ने मुंबई में कर दिया भयंकर खुलासा, AAP में मच गई भगदड़! Kadak Baat

दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल केस में केजरीवाल के पीए विभव कुमार को मुंबई से वापस ले आई है | इस दौरान पुलिस के हाथ तमाम सबूत लग गए हैं |

Created By: शबनम
23 May, 2024
( Updated: 23 May, 2024
04:48 PM )
Kejriwal के PA ने मुंबई में कर दिया भयंकर खुलासा, AAP में मच गई भगदड़! Kadak Baat

स्वाति मालीवाल को क्यों पीटा गया? कैसे सीएम हाउस के अंदर केजरीवाल के पीए विभव की इतनी हिमाकत हो गई? इस बात का खुलासा करने के लिए दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार पर सख्ती बढ़ा दी है | दिल्ली पुलिस के सवालों की बौछार होते ही बिभव बुरी तरह घबरा रहा है | ऐसे में अब सबूत जुटाने के लिए बिभव को लेकर दिल्ली पुलिस उन उन ठिकानों पर पहुंच रही है, जिन जिन ठिकानों पर बचने के लिए विभव घूम रहा था | अब दिल्ली पुलिस विभव को लेकर मुंबई पहुंची, जहां ऐसे सबूत हाथ लग गए जिनसे ना सिर्फ दिल्ली पुलिस हैरान हैं बल्कि सबूतों से आम आदमी पार्टी का खेल खराब हो जाएगा |


विभव कुमार को उनके आईफोन का डेटा प्राप्त करने के लिए मुंबई लाया गया था

विभव ने अपनी गिरफ्तारी से पहले कथित रूप से फोन को फॉर्मेट कर दिया था 

पुलिस को संदेह है कि मुबई में किसी व्यक्ति को या वहां किसी उपकरण में अपने फोन का डेटा भेजने के बाद विभव ने अपना फोन फॉर्मेट किया था

विभव के फोन, लैपटॉप और केजरीवाल के घर की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को फोरेंसिंक जांच के लिए भेज दिया गया है


जल्द ही सारे सबूतों की जांच रिपोर्ट सामने आएगी और खुलासा होगा कि विभव ने क्यों ये मारपीट की और क्यों आम आदमी पार्टी से लेकर मुख्यमंत्री तक गुंडागर्दी दिखा रहे पीए विभव कुमार को बचाने की कोशिश कर रहे हैं | क्योंकि अब खबरें ये भी रही है कि स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट राज्यसभा सीट को लेकर हुई है | अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा, लेकिन ये खबरें तब उड़ी जब खुद विभव कुमार के पिता ने बयान देते हुए कहा था कि - ‘एक समय ऐसा भी आया था जब आम आदमी पार्टी से विभव कुमार को राज्यसभा भेजने की तैयारी हो गई थी। तब उसने खुद अरविंद केजरीवाल को मना कर दिया था।’


जिस हिसाब से विभव के पिता ने राज्यसभा सीट को लेकर दावा किया है, उससे तो सवाल यही उठ रहा है कि क्या स्वाति मालीवाला की पिटाई का कारण राज्यसभा सीट है? क्या आम आदमी पार्टी में राज्यसभा सीट को लेकर अंदरखाने बहुत कुछ चल रहा था? क्योंकि कुछ वक्त पहले ही स्वाति मालीवाल को राज्यसभा सीट दी गई है | उससे पहले स्वाति मालीवाल महिला आयोग की अध्यक्ष थी | ऐसे में क्या ये सीट विभव मांग रहा था? क्या विभव ने स्वाति मालीवाल को राज्यसभा भेजने का विरोध किया और ये विरोध ही मारपीट की वजह बना? अब इशारे मिलने शुरू हो गए हैं तो जल्द असली सच्चाई भी सामने ही जाएगी |


इससे पहले खबर आई थी कि केजरीवाल स्वाति मालीवाल से राज्यसभा सीट लेकर अभिषेक मनुसिंघवी को देना चाहते थे | दरअसल वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता अभिषेक मनु सिंघवी ट्रायल कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में सीएम केजरीवाल की पैरवी कर रहे हैं | शीर्ष अदालत में अभिषेक सिंघवी की जोरदार दलीलों के चलते ही स्‍पेशल बेंच ने सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए उन्‍हें अंतरिम जमानत दी ताकि वो चुनाव प्रचार अभियान में शामिल हो सकें | अब सीएम केजरीवाल इसके लिए अभिषेक मनु सिंघवी को बड़ा इनाम देना चाहते हैं | 


खबरें उड़ी की मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की राज्‍यसभा सदस्‍य स्‍वाति मालीवाल से संसद के उच्‍च सदन से इस्‍तीफा देने का आग्रह किया, ताकि AAP के वकील अभिषेक मनु सिंघवी को पार्टी के दिल्‍ली कोटे से राज्‍यसभा भेजा जा सके| दिल्‍ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख स्‍वाति मालीवाल ने जनवरी में AAP की ओर से राज्‍यसभा सदस्‍यता की शपथ ली थी | ‘इकोनोमिक टाइम्‍सकी रिपोर्ट के मुताबिक सीएम केजरीवाल ने अब स्‍वाति मालीवाल से राज्‍यसभा की सदस्‍यता त्‍यागने का आग्रह किया है | 


केजरीवाल सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी को दिल्‍ली से राज्‍यसभा भेजना चाहते हैं | सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं के माध्‍यम से स्‍वाति मालीवाल को यह संदेशा भिजवाया है | मालीवाल इसी बात को लेकर मुख्‍यमंत्री केजरीवाल से मिलने के लिए उनके घर पर गई थीं | आरोप है कि वहां केजरीवाल के निजी सहयोगी बिभव कुमार ने उनके साथ बदसलूकी की | खैर अब सच्चाई जल्द ही दिल्ली पुलिस सामने लाएगी और अगर ऐसा है तो आम आदमी पार्टी के साथ खेल होगा | वही अब स्वाति मालीवाल ने विभव के साथ साथ उसका साथ देने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और कहा कि - ‘कल मुझे पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया। उन्होंने मुझे बताया कि कैसे हर किसी पर बहुत दबाव है कि उन्हें मेरे खिलाफ बुरी बातें कहनी हैं। उन्हें मेरी निजी तस्वीरें लीक करके मुझे परेशान करना है। कहा जा रहा है कि जो कोई भी मेरा समर्थन करेगा उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा।’


स्वाति मालीवाल के आरोपों से तो लग रहा है कि आम आदमी पार्टी पीए विभव कुमार को बचाने और कोई बड़ा राज छुपाने के लिए किसी भी कीमत तक जाने के लिए तैयार है | लेकिन सच जल्द सामने आएगा और आम आदमी पार्टी का एक मिनट में खेल हो जाएगा |

LIVE
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement