Kadak Baat : सीएम योगी और केशव मौर्य के बीच क्या रहा है ? अनुप्रिया पटेल ने कर दिया खुलासा
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से योगी आदित्यनाथ और केशव के बीच विवाद की खबरें आ रही है इसी बीच अब अनुप्रिया पटेल ने बड़ा खुलासा कर दिया है।
Follow Us:
यूपी बीजेपी के कलह पर अनुप्रिया पटेल का खुलासा
सीएम गवर्नर से मिल रहे हैं आप चिट्ठी लिख रही हैं ऐसा लग रहा है कि यूपी सरकार के साथ बीजेपी का केंद्रीय संगठन असमंजस में लग रहा है, तो इस सवाल के जवाब में तुरंत अनुप्रिया पटेल ने जवाब दिया और कहा कि -
ये वही अनुप्रिया पटले है जिन्होंने विवाद के समय योगी सरकार को लेटर लिखकर एक तरीके से आग में घी डालने का काम किया है। उन अफवाहों को और हवा दी थी।जिसमें योगी को हटाने,केशव के खिलाफ एक्शन होने की बात जोरों शोरों से कही जा रही थी। ऐसे में पहले से बीजेपी विपक्ष के आरक्षण के नेरेटिव में पहले से फंसी हुई थी और अनुप्रिया पटेल ने ओबीसी आरक्षण,नौकरियों में ओबीसी वर्ग के साथ गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए योगी सरकार को चिट्ठी लिखकर विपक्ष के सवालों को और मजबूत करने का काम किया। इसी बीच अब इस चिट्ठी पर भी अनुप्रिया पटेल से सवाल दागे गए। जिसपर सफाई देते हुए अनुप्रिया पटेल ने लिखा कि -
खैर ये पत्र अनुप्रिया पटेल की तरफ से ऐसे समय पर लिखा गया। जब यूपी में केशव सहयोगी दलों के साथ गुटबाजी कर योगी को आंख दिखाने की कोशिश कर रहे थे। राजभर से लेकर संजय निषाद तक योगी के खिलाफ बागी होते दिख रहे थे, लेकिन योगी के एक्शन मोड और दिल्ली में सभी की हाजिरी के बाद सारे नेता लाइन पर आ गए।अब अनुप्रिया पटेल ने क्लियर तो ये बात नहीं कही है कि सबकुछ यूपी में ठीक है, लेकिन इशारों इशारों में बहुत कुछ समझा दिया है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement