Advertisement

Kadak Baat : सर्वे में मिल गया बीजेपी में Narendra Modi का उत्तराधिकारी कौन ? हैरान रह हए बीजेपी नेता

बीजेपी ने तीसरी बार सरकार बनाई और मोदी ही प्रधानमंत्री बने। लेकिन अब एक सवाल उठ रहा था कि क्या मोदी 75 के होने के बाद पीएम पद छोड़ देंगे, तो ऐसे में एक चैनल का सर्वे सामने आया। जिसमें मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

Created By: शबनम
24 Aug, 2024
( Updated: 04 Dec, 2025
10:52 AM )
Kadak Baat : सर्वे में मिल गया बीजेपी में Narendra Modi का उत्तराधिकारी कौन ? हैरान रह हए बीजेपी नेता
Narendra Modi : बीजेपी ने रिकॉर्ड तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाई।और Narendra Modi की ही प्रधानमंत्री की कुर्सी पर वापसी हो पाई। लेकिन इस बार सरकार में खड़े रहने के लिए मोदी को बैसाखियों का सहारा लेना पड़ा। एक बैसाखी है नीतीश कुमार। तो दूसरी बैसाखी हैं चंद्रबाबू नायडू। जो जरा भी हिले तो सरकार डगमा सकती है। लेकिन सरकार के डगमगाने की चर्चाओं के बीच एक नई खबर और नये सर्वे ने सियासी गलियारों में तहलका मचा दिया है। और सवाल उठा दिया है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी इस्तीफा देने वाले हैं। क्या मोदी की जगह कोई और नेता प्रधानमंत्री बनेगा। उससे भी बड़ा सवाल तो ये है कि आखिर मोदी अचानक इस्तीफा क्यों देने वाले हैं। चलिए ये भी बताते हैं। 


दरअसल प्रधानमंत्री मोदी दो साल बाद 75 साल की उम्र में आ जाएंगे। तो उन्हें इस्तीफा देना होगा। हवाला दिया गया की बीजेपी 75 साल की उम्र के किसी नेता को ना तो टिकट देगी। और ना ही प्रधानमंत्री बनाएगी। हालांकि इसपर भी खुलासा आगे करेंगे। लेकिन उससे पहले ये बताते हैं कि मोदी अगर 75 साल के होने के बाद इस्तीफा देते हैं तो आखिर बीजेपी का कौन नेता प्रधानमंत्री बनेगा। इस सवाल ने ना सिर्फ राजनीतिक विश्लेषकों, बल्कि बीजेपी समर्थखों को भी सोचने को मजबूर कर दिया है। कि आखिर मोदी के बाद कौन। तो इसके लिए इंडिया टुडे ने मूड ऑफ द नेशन नाम ने एक सर्वे किया। जिसमे पता लगाने की कोशिश की गई। कि मोदी की जगह कौन। सर्वे में पता चला की ।

25% से ज्यादा लोगों ने अमित शाह को समर्थन किया है। लगभग 19% लोगों ने योगी आदित्यनाथ को दूसरे नंबर पर रखा है। 13% के साथ नितिन गडकरी को तीसरे नंबर पर रखा है। 5-5 फीसदी वोटों के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को चौथा नंबर दिया है। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी 5% वोटों के साथ नीचे ही रखा है ।

यानी की लोगों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को योगी आदित्यनाथ और नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह समेत तमाम बड़े नेताओं की तुलना में बीजेपी के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में सबसे ज्यादा आगे रखा है। यानी की सर्वे की मानें तो लोग नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के चेहरे के तौर पर अमित शाह को उनका उत्तराधिकारी देखना पसंद करेंगे। खैर योगी आदित्यनाथ भी लिस्ट में सबसे उपर हैं। तो भी अमित शाह को टक्कर दे सकते हैं। क्योंकि उनके काम करने के स्टाइल, हिंदुत्व की छवी ।बदमाशों पर एक्शन लेना। नेता हो या राजनेता सबके अपराधों की कमर तोड़ने का तरीका लोगों को काफी पसंद आता है। योगी आदित्यनाथ के सत्ता में आने के बाद से यूपी की तस्वीर काफी बदल गई है। यही रीजन है कि सीएम योगी आदित्यनाथ को भी आगे रखा जा सकता है। 

 खैर ये तो हुई सर्वे में किसको कितना आगे पीछे रखा गया है। लेकिन अब ये भी क्लियर कर देते हैं।  कि क्या वाकई मोदी इस्तीफा दे देंगे। क्या मोदी की जगह कोई और ले पाएंगा । तो इस बात को गृहमंत्री अमित शाह बहुत पहले ही नकार चुके हैं। अमित शाह ने साफ साफ कहा कि  75 साल के होने पर ना तो पीएम मोदी को हटाया जाएगा। और ना ही उनकी जगह कोई और ले पाएगा। अमित शाह ने कहा था कि। "मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि बीजेपी के संविधान में आयु को लेकर कोई प्रावधान नहीं है। मोदी दी 2029 तक देश का नेतृत्व करेंगे और मोदी जी आने वाले चुनावों का भी नेतृत्व करेंगे "

तो अब ये बात क्लियर हो गई है कि मोदी 75 साल के होने पर ना तो इस्तीफा देंगे। और ना ही चुनावी रणनीति से बाहर होंगे।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें