Kadak Baat : रेखा गुप्ता के एक्शन से मच गचा हड़कंप, 194 नेताओं के छीन लिए पद!
दिल्ली में बीजेपी की सरकार आने के दो महीने बाद कई नेताओं से वो पद छिन गए हैं जो अरविंद केजरीवाल के दौर में उन्हें मिले थे। रेखा गुप्ता की तरफ़ से बड़ा एक्शन लिया गया है और बताया जा रहा है कि 194 नेताओं का पद छीन लिया गया है.