Kadak Baat : Rahul Gandhi के ट्वीट ने फैला दी सनसनी, क्या ED गांधी परिवार पर बोलेगी धावा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रात दो बजे एक ट्वीट किया और दावा किया संसद में उनके चक्रव्यूह वाले बयान के बाद ईडी उनके खिलाफ रेड की योजना बना रही है
Follow Us:
Rahul Gandhi : अभी तक केजरीवाल अपनी और अपने नेताओं की गिरफ्तारी की भविष्याणी करते थे। जो आखिर में पूरी भी हो गई। लेकिन अब कुछ ऐसी ही भविष्यवाणी Rahul Gandhi भी करने बैठ गए हैं। संसद में मुंह खोलने और मोदी सरकार के खिलाफ अनाप शनाप बोलने के बाद राहुल गांधी को अपनी गिरफ्तारी का डर दिखाई दे रहा है। वो भी ईडी के जरिए। दरअसल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनके खिलाफ ED रेड की योजना बना रही है।बकायदा राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया।और लिखा "जाहिर है 2 में ले 1 को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण पसंद नहीं आया, ED के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया है कि एक रेड की योजना बनाई जा रही है, खुली बाहों से स्वागत कर रहा हूं। ED को चाय और बिस्किट मेरी तरफ से "
हैरानी की बात तो ये है कि राहुल गांधी को ईडी के एक्शन का इतना डर है कि रातों नींद उड़ गई है।क्योंकि जनाब ने ये ट्वीट रात को 2 बजे किया है।और ईडी को खुद ही टैग किया है। अब दाल में कुछ तो काला है जो राहुल गांधी इतना डरे हुए हैं। क्योंकि पहले से उनके खिलाफ घोटाले के केसों में जांच चल रही है। हो सकता है भ्रष्टाचार पर नकेल का वक्त हो। और राहुल गांधी से संसद की कार्यवाही से जोड़कर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हों। तो कौनसा बयान है जिसको संसद में देकर राहुल गांधी पतछा रहे हैं। चलिए सुनवाते हैं।
बीजेपी को घेरने के लिए संसद में राहुल गांधी ने चक्रव्यूह शब्द का इस्तेमाल किया। बोलते बोलते शब्दों की मर्यादा ही लांघ गए। खैर बीजेपी पलटवार करती। उससे पहले ही राहुल गांधी ने डर दिखा दिया है कि ईडी उनके द्वार पर दस्तक दे सकती है। खैर ईडी आईगी तो कोई अचंबे वाली बात नहीं होगी। क्योंकि राहुल गांधी पहले से नेशनल हेराल्ड केस में फंसे हुए हैं। ईडी उनके साथ साथ उनकी मां सोनिया गांधी और कांग्रेस के कई नेताओं से पूछताछ भी कर चुकी है। नेशनल हेराल्ड केस में कई संपत्तियां भी जब्त कर चुकी है ।
बस अभी तक ईडी ने राहुल गांधी या फिर सोनियां गांधी के घर पर छापेमारी नहीं की है। हो सकता है कि अब ईडी आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रही हो। लेकिन उससे पहले ही राहुल गांधी ने मोदी सरकार के खिलाफ बोलने पर ईडी कार्रवाई का आरोप लगा दिया। खैर ये तो वक्त बताएगा कि ईडी कब राहुल गांधी के घर आएगी। लेकिन ये बात पक्की है राहुल गांधी जल्द से जल्द ईडी से हत्थे चढ़ने वाले हैं। क्योंकि नेशनल हेराल्ड केस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। अब इस मुद्दे पर राहुल गांधी को बीजेपी ने भी घेर लिया है।
बीजेपी ने भी राहुल गांधी की भविष्यवाणी पर तंज कसते हुए कहा है कि जो पहले से जमानत पर बाहर है ईडी के चंगुल में फंसे हैं। तो वो इस तरह की भविष्यवाणी कर जनता को गुमराह कर रहे हैं।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement