Advertisement

Kadak Baat : Somnath Bharti के बड़े ऐलान से इंडिया गठबंधन हैरान, केजरीवाल को हो गए परेशान

आम आदमी पार्टी के नई दिल्ली से उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने बयान दिया है कि अगर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो वो अपना सिर मुंडवा लेंगे. ऐसे में अब बीजेपी ने सोमनाथ भारती के लिए ऑनलाइन कैंची बुक करवा दी है।

Author
03 Jun 2024
( Updated: 11 Dec 2025
10:14 AM )
Kadak Baat : Somnath Bharti के बड़े ऐलान से इंडिया गठबंधन हैरान, केजरीवाल को हो गए परेशान

Kadak Baat : लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले एक्जिट पोल आए, तमाम चैनलों के एग्जिट पोल ने साफ कर दिया है कि एक बार फिर मोदी सरकार।लेकिन विपक्षी दलों का गुट यानी इंडिया गठबंधन इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं है। एग्जिट पोल आने के बाद कांग्रेस दावा कर रही है 295 सीटें आएंगी। सपा, एनसीपी, उद्धव गुट भी कांग्रेस के सुर में सुर मिला रहे हैं। किसी को एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं हो रहा है, इसी बीच अब दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल के जेल जाते ही उनके करीबी नेता सोमनाथ भारती ने ऐसा दावा कर दिया। 

सोमनाथ भारती ने केजरीवाल की टेंशन बढ़ा दी

राजनीति के साथ साथ खुद आम आदमी पार्टी में तहलका मच गया, सोमनाथ भारती कह रहे हैं कि मोदी दोबार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे और अगर बने तो वो अपना सिर मुंडवा लेंगे।अब देखिये कहानी में ट्वीस्ट तब आया जब सोमनाथ भारती के दावा करते ही बीजेपी एक्टिव हुई और तुरंत सोमनाथ भारती के लिए कैंची बुक कर दी।पहले ये बताते हैं की सोमनाथ भारती ने क्या कहा , सोमनाथ भारती ने कहा कि -अगर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा. मेरी बात याद रखो. 4 जून को सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे और मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।

एग्जिट पोल साफ साफ बता रहे हैं कि मोदी सरकार 300 पार करने वाली है। और तो और NDA चार सौ का आंकड़ा भी छू सकता है। बावजूद उसके भी मीडिया को नकारकर सोमनाथ भारती अलग की नौटंकी दिखा रहे हैं।खैर अब सोमनाथ भारती ने दावा किया है तो बीजेपी कैसे पलटवार करने से पीछे हट सकती है। बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने तुरंत उनके लिए कैंची ऑर्डर कर दी और अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा -मेरे प्रिय मित्र सोमनाथ भारती का कहना है कि अगर मोदी दोबारा पीएम बने वह अपना सिर मुंडवा लेंगे. मैं इस महान कार्य में अपना योगदान देना चाहता हूं कृपया आवश्यक कार्रवाई करें और वीडियो अपलोड करें।

तजिंदर बग्गा ने एक के बाद एक की ट्वीट किए। बकायदा सोमनाथ भारती के लिए ऑनलाइन कैंची बुक करते हुए भी ट्वीट किया और अपने अगले ट्वीट में लिखा -सोमनाथ भारती ने बोला है की अगर नरेंद्र मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनते है तो वो अपना सर मुंडा के मुँह काला करके गधे पर घूमेंगे। बहुत से लोग इस पर विश्वास नहीं कर रहे हैं लेकिन मुझे उनकी ज़ुबान पर पूरा भरोसा है,वो मर सकते हैं लेकिन अपनी ज़ुबान से नहीं पलट सकते।

अब सोमनाथ भारती के बयान पर इंडिया गठबंधन में भी सियासी कोहराम छिड़ गया है। अब देखने वाली बात ये होगी की चुनावी नतीजों के बाद सोमनाथ भारती क्या कदम उठाते हैं। क्योंकि ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं दिल्ली की सभी सात सीटों पर बीजेपी जीत सकती है। एक सीट पर चुनावी मुकाबला थोड़ा कठिन लग रहा है, वहीं नई दिल्ली लोकसभा सीट के एग्जिट पोल की बात करें तो यहां से आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती ही उम्मीदवार हैं। और उनके सामने बीजेपी ने सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को मैदान में उतारा है।तो ऐसे में इस सीट पर एग्जिट पोल के मुताबिक खुद सोमनाथ भारती फंसते दिख रहे हैं और बांसुरी स्वराज को बढ़त दिखाई जा रही है और बात करें पूरे इंडिया इंडिया की तो इंडिया गठबंधन 100 से 150 सीटों पर सिमटता दिखाई दे रहा है। बावजूद उसके भी इंडिया गठबंधन को सच पर यकीन नहीं हो रहा है। विपक्ष एग्जिट पोल के नतीजो को लगातार सच्चाई से परे बता रहे हैं।  खैर अब सोमनाथ भारती की भविष्यवाणी सही साबित होती है या फिर एऩडीए के पक्ष में आ रहे एग्जिट पोल 4 जून को साफ होने वाला है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें