Advertisement

Kadak Baat : Tripura में 70% सीटों पर निर्विरोध जीत गई BJP, लोकसभा चुनाव के बाद झूम उठे मोदी-शाह

त्रिपुरा में पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। बीजेपी निर्विरोध 70 प्रतिशत सीटें जीत गई है।

Created By: शबनम
25 Jul, 2024
( Updated: 25 Jul, 2024
02:53 PM )
Kadak Baat : Tripura में 70% सीटों पर निर्विरोध जीत गई BJP, लोकसभा चुनाव के बाद झूम उठे मोदी-शाह
Tripura : लोकसभा चुनाव में बीजेपी बहुमत के आंकड़े से दूर क्या रही। सरकार बनाने के लिए सहयोगियों का साथ क्या लेना पड़ा। विपक्षी ऐसे हावी हुए जैसे ना जाने मोदी के खिलाफ कौनसी संजीवनी मिल गई हो। सड़क से संसद तक हर मुद्दे पर बीजेपी को घेरा। लेकिन विपक्ष को उस वक्त झटका लग गया। जब बीजेपी ने Tripura में खेल कर दिया।और विपक्षी मुंह ताकते रह गए। 


"त्रिपुरा में बीजेपी ने राज्य की त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली में लगभग 70 प्रतिशत सीटें निर्विरोध जीत गई है। पंचायत प्रणाली में कुल 6889 सीटें हैं जिसमें ग्राम पंचायतें, पंचायत समितियां और जिला परिषदें शामिल हैं। 6370 में से बीजेपी ने 4805 सीटें निर्विरोध जीती हैं "

बीजेपी ने जितनी निर्विरोध सीटें जीती हैं उनपर अब कोई मतदान नहीं होगा। ये कांग्रेस  के साथ साथ सीपीआई (एम) के लिए बहुत बड़ा झटका है। राज्य चुनाव आयोग के सचिव असित कुमार दास का कहना है कि जिन 1819 ग्राम पंचायत सीटों पर मतदान होगा उसमें बीजेपी ने 1809 सीटों पर, सीपीआई (एम) ने 1222 सीटों पर और कांग्रेस ने 731 सीटों पर उम्मीदवार उतारें हैं. बीजेपी की सहयोगी टिपरा मोथा ने 138 सीटों पर उम्मीदवार उतारें हैं पश्चिम त्रिपुरा की महेशखला पंचायत की एक सीट पर चुनाव नहीं होगा। वहां बीजेपी उम्मीदवार की मौत हो गई है।

बात करें पंचायत समिति की तो। यहां बीजेपी ने कुल 423 सीटों में से 235 या 55 प्रतिशत पर निर्विरोध जीत हासिल की,  बीजेपी ने सभी 188 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि सीपीआई एम और कांग्रेस ने 148 और 99 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारें हैं वहीं टिपरा मोथा ने 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। कहने को ये छोटे चुनाव हैं। लेकिन जिस तरीके से विपक्ष मोदी सरकार को घेरते हुए माहौल बना रहा थे। उससे तो जमीनी स्तर पर विपक्ष का पूरा सूपड़ा साफ दिखाई दे रहा है। 

यह भी पढ़ें

LIVE
Advertisement
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें