Kadak Baat : संसद में हंगामे के बीच गडकरी की तारीफ करने लगे विपक्षी सांसद, राहुल-अखिलेश हो गए हैरान
संसद में हंगामे के बीच विपक्षी सांसद कीर्ति आजाद ने नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की। जिससे राहुल अखिलेश भी हैरान हो गए।
Follow Us:
विपक्षी सांसद ने ही कर दी विपक्ष की बोलती बंद
कीर्ति आजाद ने ऐसे समय पर ये बयान दिया, जब संसद में विपक्ष तमाम मुद्दों पर हंगामा काट रहा था। विनेश फोगाट के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा था। लेकिन अचानक ने कीर्ति आजाद से सबको चौंका दिया, खुद बीजेपी के बाकी सांसद कीर्ति आजाद की बात से हैरान हो गए। हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब नितिन दगडकरी की सराहना विपक्षी दलों के जरिए की गई हो। इससे पहले कई बार नितिन गडकरी की तुलना प्रधानमंत्री मोदी तक से विपक्ष ने की है। इतना ही नहीं विपक्ष ने तो बीजेपी में प्रधानमंत्री पद का सक्षम उम्मीदवार नितिन गडकरी को ही बता दिया था और अब माहौल संसद में हंगामे का था और अचानक कीर्ति आजाद ने नितिन गडकरी और उनके कामकाज की जोरों शोरों से तारीफ की। तो राहुल गांधी और अखिलेश को सबसे ज्यादा तकलीफ हुई क्योंकि विपक्ष के तमाम सांसद इस वक्त मोदी सरकार से चिढ़े बैठे है।
एक तो विनोश फोगाट को लेकर सरकार को घेर रहे हैं। दूसरा वक्फ बोर्ड संशोधन बिल विपक्ष को हजम नहीं हो रहा है। सरकार से लोकसभा में जैसे ही ये बिल पेश किया, वैसे ही विपक्षी सांसद हंगामा काटने लगे। सपा से लेकर कांग्रेस तमाम सांसदों ने बिल का विरोध किया। और आखिर में मोदी सरकार ने वक्फ बोर्ड को बिल को JPC में भेजने का प्रस्ताव रख दिया। यानी ये बिल भी विपक्ष के हंगाने की भेंट चढ़ गया।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement