Advertisement

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गांधी पर दिखाया आईना, बोले- ‘जिंदगी खटाखट नहीं है, यहां कड़ी मेहनत की ज़रूरत है…’

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विदेश से ही राहुल गांधी के खटाखट वाले बयान पर जमकर वार किया. जिनेवा में विदेश मंत्री ने कहा कि व्यक्ति को कड़ी मेहनत की ज़रूरत होती है जीवन खटाखट नहीं है. जिह्वा में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री ने कांग्रेस को आईना दिखाने का काम किया

Kadak Baat :विदेश में बैठकर मोदी सरकार के ख़िलाफ़ खटाखट साज़िश रचने वाले राहुल गांधी को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सात समंदर पार से ही ऐसा करंट दिया है कि कांग्रेस भी सदमें में चली गई है। विदेश मंत्री ने राहुल गांधी के अंदाज में ही उन्हें फटाफट आईना दिखाने का काम किया है और दुनिया के सामने राहुल गांधी के उस झूठ को बेनक़ाब किया है जिसे वह अमेरिका से मंच से फैलाने की कोशिश में लगे थे। चीन की तारीफ़ कर भारत के ख़िलाफ़ उगल रहे हैं, ऐसे में ग़ुस्साए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जिनेवा में एक झटके में राहुल गांधी की बोलती बंद कर दी है।

विदेश मंत्री ने राहुल गांधी को दिखाया आईना

एस जयशंकर ने छूटते ही कहा कि- जब तक हम मानव संसाधन विकसित नहीं कर लेते, तब तक कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। जब तक आप बुनियादी ढांचा नहीं बना लेते, जब तक आपके पास नीतियां नहीं होतीं। इसलिए जीवन खटाखट नहीं है, जीवन में कड़ी मेहनत की ज़रूरत होती है, जीवन कर्मठता है।

विदेश मंत्री ने राहुल गांधी को आईना दिखाते हुए बता दिया है कि सिर्फ़ बातों में खटाखट करने से मंज़िल नहीं मिलती। रास्ता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन राहुल गांधी को यह बात कहां समझ में आती है। राहुल तो सिर्फ़ शॉर्टकट अपनाते हैं और भारत के ख़िलाफ़ विदेशी मंचों पर साजिश रचने के लिए खटाखट मेहनत करते हैं। भारत में जब उनकी पैंतरेबाजी काम नहीं आती, तब वह बोरिया बिस्तर लेकर विदेशी मंचों को सजाने बैठ जाते हैं। यही वजह है कि बिना सबूतों के कुछ भी बोलना राहुल गांधी को हमेशा ले डूबता है। ऐसा ही इस बार भी हुआ, जिससे राहुल गांधी मुंह छुपाने को मजबूर हो गए हैं। और इस बार तो राहुल गांधी का खटाखट वाला बयान फटाफटा उनपर ही भारी पड़ गया।

दरअसल, इस बार लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने एक सभा में वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी जीतती है तो वह देश के हर गरीब परिवार की एक महिला के खाते में एक लाख रुपये ट्रांसफ़र करेगी। ये रुपये खटाखटा खातों में जाएगा। लेकिन जनता भी जानती है चुनावी शगूफों के बारे में। ऐसे में लोगों ने राहुल गांधी को फटाफटा आईना दिखाते हुए कांग्रेस को 99 सीटों पर समेट दिया। हालांकि यह कांग्रेस के लिए बहुत बड़ी बढ़त थी, लेकिन सत्ता में आने का सपना तो अधूरा ही रहा। बल्कि लोगों को लालच देने का एजेंडा भी राहुल गांधी का काम नहीं आया।

सिर्फ़ विदेश मंत्री ही नहीं, इससे पहले सीएम योगी समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता राहुल गांधी के खटाखट वाले बयान पर तंज कस चुके हैं। हाल ही में सीएम योगी ने कांग्रेस के खटाखट वाले बयान पर विधानसभा में खड़े होकर तंज कसा था और 4 ठगों की कहानी सुनाकर राहुल गांधी की जमकर खिल्ली उड़ाई थी।

राहुल गांधी मोदी सरकार के ख़िलाफ़ झूठ फैलाकर जनता को गुमराह कर खुद ही बुरे फंस गए हैं। जिस विदेशी मंच से राहुल ने भारत के ख़िलाफ़ ज़हर उगला और मोदी सरकार को बदनाम करने की कोशिश की, उसी विदेशी मंच ने विदेश मंत्री ने राहुल गांधी की जड़े हिला दी हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE