Advertisement

कौन हैं अर्जुन बिजलानी? आखिर ससुर की निधन से क्यों हुआ बुरा हाल? बेटे को लगाया गले, सदमे में पत्नी

Arjun Bijlani: 1 जनवरी 2026 को टेलीविजन के पॉपुलर एक्टर अर्जुन बिजलानी के ससुर राकेश चंद्र स्वामी का निधन हो गया है. जिसके बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

Arjun bijlani

नए साल की शुरुआत में ही टेलीविज़न के मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. 1 जनवरी को एक्टर के ससुर राकेश चंद्र स्वामी का निधन हो गया. जिसके बाद पूरे परिवार में शोक का माहौल है. अर्जुन बिजलानी नया साल सेलिब्रेट करने के लिए  दुबई गए हुए थे, लेकिन इसी बीच उनके ससुर की तबीयत ख़राब हो गई, जिसके बाद वे फौरन भारत लौट आएं. अर्जुन बिजलानी के ससुर राकेश चंद्र स्वामी 73 साल के थे. कुछ दिन पहले उन्हें सिर पर चोट लगी थी, जिसके बाद मुंबई के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. अर्जुन बिजलानी अपने ससुर के बेहद क़रीब थे. अंतिम संस्कार की तैयारियों के बीच उन्हें कई बार भावुक होते हुए देखा गया. पिता के निधन से अर्जुन की पत्नी नेहा स्वामी को भी गहरा सदमा पहुंचा है. अंतिम संस्कार गुरुवार दोपहर मुंबई के ओशियारा श्मशान घाट पर हुआ, जिसमें करीबी परिवारवाले शामिल हुए. 

कौन हैं अर्जुन बिजलानी?

अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijani) भारतीय टेलीविजन के मशहूर एक्टर हैं. उनका जन्म 31 अक्टूबर 1982 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. बिजलानी ने हिंदी टेलीविजन में अपने करियर की शुरुआत 2004 में बालाजी टेलीफिल्म के शो ‘कार्तिक’ से किया था. इसके अलावा ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘मेरी आशिकी तुम से ही’, ‘नागिन’, ‘इश्क में मरजावां’ और ‘परदेस में है मेरा दिल’ जैसे कई शोज में किया है. साल 2016 में फिल्म ‘डायरेक्ट इश्क’ से बिजलानी ने बॉलीवुड में एंट्री की. ‘स्टेट ऑफ सीज:26/11’ और ’रूहानियत’ जैसे वेब सीरीज में भी काम किया. 20 मई 2013 को बिजलानी ने अपनी गर्लफ्रेंड नेहा स्वामी से शादी की थी. वहीं 1 जनवरी को बिजलानी के ससुर का निधन हो गया. जिसके बाद यह परिवार चर्चा में बना हुआ है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →