गांधी परिवार में जल्द बजेगी शहनाई, राहुल गांधी के भांजे रेहान गर्लफ्रेंड से करेंगे सगाई, राजस्थान में होगा भव्य आयोजन
केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वॉड्रा बहुत जल्द ही अपनी गर्लफ़्रेंड अवीवा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
Follow Us:
देश की सियासत में अपना योगदान देने और मजबूत पकड़ बनाकर रखने वाले गांधी परिवार के घर में अब बहुत जल्द ही शहनाई बजने जा रही है. राहुल गांधी की बहन और केरल के वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी के बेटे रेहान जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. रेहान जल्द ही अपनी गर्लफ़्रेंड अवीवा बेग के साथ सगाई करने जा रहे हैं.
7 साल से रिलेशनशिप में थे कपल
जानकारी के मुताबिक़ प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वॉड्रा के बेटे रेहान वॉड्रा अपनी गर्लफ़्रेंड अवीवा के साथ पिछले सात सालों से रिलेशनशिप में थे. रेहान ने हाल ही में अवीवा बेग को शादी के लिए प्रपोज़ किया था, जिसके बाद अवीवा ने स्वीकृति दे दी है और दोनों ही परिवार इस रिश्ते के लिए सहमत हैं. दोनों परिवारों की सहमती के बाद अब बहुत जल्द ही सगाई की रस्म अदा की जाएगी. जानकारी के मुताबिक़ सगाई समारोह राजस्थान में हो सकते है, जो दो से तीन दिन का एक निजी आयोजन होगा. हालांकि, सगाई की फ़ाइनल डेट अभी निर्धारित नहीं की गई है. जनवरी, 2026 की शुरुआत में सगाई होने की संभावना जताई जा रही है.
कौन है अवीवा बेग?
अवीवा बेग का परिवार दिल्ली का रहने वाला है. रेहान वॉड्रा इंस्टॉलेशन और विजुअल आर्टिस्ट हैं. ‘डार्क परसेप्शन’ नाम से सोलो एग्जीबिशन कर चुके हैं. रेहान राजनीतिक लाइमलाइट से ख़ुद को दूर रखते हैं. कला और फोटोग्राफी में उनकी दिलचस्पी ज्यादा है. वहीं, अवीवा बेग के परिवार की गिनती वॉड्रा परिवार के करीबियों में होती है. अवीवा ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से ही मीडिया कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में पूरी की है. इसके अलावा अवीवा बेग राष्ट्रीय स्तर की फ़ुटबॉलर रही हैं और एक पेशेवर फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर हैं. अवीवा बेग भी रेहान की तरह ही नेचर लवर और फोटोग्राफर हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement