'हिंदू त्योहारों में जिनको गर्मी चढ़ जाती है उनकी डेंटिंग-पेंटिंग करते हैं...', श्रावस्ती में गरजे CM योगी, कहा- न जन्नत मिलेगी, न जहन्नुम
श्रावस्ती पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि 'जिनको शांति अच्छी नहीं लगती, कल्याण अच्छा नहीं लगता और कोई भी हिंदू त्योहार आते ही उनको गर्मी आने लगती है, तो उनकी गर्मी को शांत करने के लिए हमें डेटिंग- पेंटिंग का सहारा लेना पड़ता है. हमें अच्छे से उनकी गर्मी शांत करना आता है.'
Follow Us:
शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर यूपी के श्रावस्ती जिले के सीताद्वार पहुंचे, जहां पर उन्होंने 510 करोड़ रुपए की लागत से कुल 54 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत 1 और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार के 2 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति चेक भी प्रदान किया. वहीं मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के 5 लाभार्थी परिवारों को भी 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता चेक प्रदान किया. इस दौरान उन्होंने मंच से दहाड़ लगाते हुए प्रदेश में हिंदू-त्योहार पर ऐसा बयान दिया कि विरोधी और दंगाई हिल गए.
'गर्मी शांत करने के लिए डेंटिंग-पेंटिंग का सहारा लेते हैं'
श्रावस्ती पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'जिनको शांति अच्छी नहीं लगती, कल्याण अच्छा नहीं लगता और कोई भी हिंदू त्योहार आते ही उनको गर्मी आने लगती है, तो उनकी गर्मी को शांत करने के लिए हमें डेटिंग- पेंटिंग का सहारा लेना पड़ता है. हमें अच्छे से उनकी गर्मी शांत करना आता है.'
'महापुरुष किसी भी परंपरा का हो सम्मान होना चाहिए'
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'बहनों और भाइयों, आपने देखा होगा, महापुरुष किसी भी परंपरा में हों, उनका सम्मान होना चाहिए. आस्था अंतःकरण का विषय है, प्रदर्शन का विषय नहीं हो सकती, जिसकी जो आस्था है, अपनी आस्था के अनुसार अपने कार्यक्रमों को संपन्न करे, किसी को आपत्ति नहीं होगी.'
'एक तरफ विरोध करेंगे, दूसरी तरफ तोड़फोड़'
सीएम योगी ने कहा कि 'एक तरफ इस्लाम अनुयायी बुतपरस्ती का विरोध करेंगे, लेकिन दूसरी तरफ 'I LOVE MOHAMMAD' के नाम पर आस्था के नाम पर तोड़फोड़ करेंगे. आस्था के नाम पर राह चलते हुए नागरिकों पर हमला करेंगे, बेटियों का जीना हराम करेंगे और व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर आगजनी करेंगे. पुलिस पर हमला करेंगे. ऐसा करने वालों को साफ संदेश देता हूं कि छेड़ोगे, तो फिर छोड़ेंगे भी नहीं और छोड़ेंगे नहीं, तो फिर छूटोगे भी कभी नहीं.'
'ऐसी कार्रवाई करेंगे कि आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'हम सबको सम्मान देंगे, सबको सुरक्षा देंगे, लेकिन अगर कोई उस सम्मान, उस सुरक्षा से छेड़छाड़ करने की हिम्मत करेगा, निर्दोष नागरिकों पर हमला करेगा, तो उसके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि आने वाली पीढ़ियों के लिए यह कार्रवाई एक मिसाल बन जाएगी. मैं फिर कहूंगा कि अगर किसी ने सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन करके उत्पात मचाने की हिम्मत की, तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.'
'न जन्नत मिलेगी ना जहन्नुम मिलेगा'
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि 'हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी धर्मों का सम्मान करते हुए सभी वर्गों का विकास कर रही है, जो लगातार जारी रहेगा.' मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए एक समुदाय पर निशाना साधते हुए कहा कि 'कुछ लोग विकास के विरोध में तालिबानी और दारुल इस्लाम जैसी व्यवस्था चाहते हैं, उन्हें न तो जन्नत मिलेगी और ना ही जहन्नुम मिलेगा.'
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement