सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, क्या हरियाणा में फिर होंगे चुनाव ? हर तरफ बवाल !

ये ट्ववीट किया है अनामिका जैन अंबर ने जिसमे लिखा है BREAKING NEWS सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश ! दोबारा होंगे हरियाणा विधान सभा चुनाव।राहुल गांधी पहुँचे थे सुप्रीम कोर्ट, EVM की गड़बड़ी को लेकर की शिकायत। सुप्रीम कोर्ट ने दिया दोबारा चुनाव का आदेश । 2029 में होंगे चुनाव। राहुल जी ने इसे कांग्रेस की जीत बताया और सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद किया ।

Author
11 Oct 2024
( Updated: 09 Dec 2025
09:25 PM )
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, क्या हरियाणा में फिर होंगे चुनाव ? हर तरफ बवाल !
Haryana में कांग्रेस 37 सीटों पर सिमट गई जो 65 सीटों पर जीतने की बात करती थी , कांग्रेस की हरियाणा में हार  के बाद अब हर जगह कांग्रेस की फजीहत हो रही है, जलेबी से लेकर कांग्रेस पर जोक बनने शुरू हो गए वो भी इसलिए की बड़े घमंड से कांग्रेस के नेताओं ने ये कहा था की हम 65 सीटें लेकर आएँगे, जहां कांग्रेस को लेकर लगा - अलग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है तो वही दूसरी तरफ जानी -मानी कवियत्री अनामिका  जैन अंबर के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर गदर काट दिया है,


ये ट्ववीट किया है  अनामिका जैन अंबर ने जिसमे लिखा है BREAKING NEWS  सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश ! दोबारा होंगे हरियाणा विधान सभा चुनाव। राहुल गांधी पहुँचे थे सुप्रीम कोर्ट, EVM की गड़बड़ी को लेकर की शिकायत। सुप्रीम कोर्ट ने दिया दोबारा चुनाव का आदेश । 2029 में होंगे चुनाव। राहुल जी ने इसे कांग्रेस  की जीत बताया और सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद किया।

अनामिका जैन के इस ट्ववीट के बाद सोशल मीडिया पर जैसे कमेंट की बहार आ गई है , एक ने ट्वीट कर लिखा गलत सुना आप लोगो ने ,राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट नही , सुप्रिया कोर्ट गए थे, उन्होंने हरियाणा चुनाव रद्द करने का निर्णय लिया ! एक और ने लिखा Attack आने ही वाला था कि‌  तभी 2029 दिखा, इतना खतरनाक पोस्ट हार्ट अटैक आ जाएगा मुश्किल से  राहत मिली है ,कहीं कांग्रेस के नेताओं को कुछ तो आराम करने दो पांच चार साल । एक और ने लिखा हे प्रभू ऐसे कौन लिखता है लास्ट वाली लाइन के पहले पढ़ रहे उसमे टेंशन हो गई थी , एक  कांग्रेस समर्थक ने  लिखा  सबको पता है आप सरकारी कवयित्री हो , इतना भी राहुल गांधी जी को मत बोलो।

इस ट्वीट के बाद सच में कई लोगों को लगा की उन्हें हार्ट अटैक आ जाएगा लेकिन आखरी लाइन जिसमे लिखा है 2029 में चुनाव  होंगे ये देखकर कई लोगों को राहत मिली , लेकिन इस ट्वीट को देखकर कांग्रेस समर्थकों में गुस्सा भी है  

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें