Advertisement

दिवंगत अजित पवार की जगह सुनेत्रा पवार बनेंगी महाराष्ट्र की डिप्टी CM, जानें कब लेंगी शपथ

NCP नेता चाहते थे अजित पवार के बाद उनकी पत्नी को ही ये पद मिले. यह फैसला गठबंधन संतुलन और आगामी चुनावों को देखते हुए काफी मायने रखता है.

महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री और NCP के अध्यक्ष अजित पवार के निधन के बाद अब उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार डिप्टी CM बनेंगी. सूत्रों के मुताबिक सुनेत्रा पवार ने 31 जनवरी को विधायक दल की बैठक के बाद आधिकारिक ऐलान किया जाएगा. बताया जा रहा है शनिवार शाम 5 बजे तक वह उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. 

28 जनवरी को अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया था. जिसके बाद ये पद खाली हो गया. NCP नेता चाहते थे अजित पवार के बाद उनकी पत्नी को ही ये पद मिले. यह फैसला गठबंधन संतुलन और आगामी चुनावों को देखते हुए काफी मायने रखता है. 

सुनेत्रा पवार को कौनसे विभाग मिलेंगे? 

अजित पवार के पास वित्त, आबकारी और खेल विभाग के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री का पद था. अब सवाल ये है कि सुनेत्रा पवार के उपमुख्यमंत्री पद संभालने के बाद उन्हें कौन-कौनसे डिपार्टमेंट मिलेंगे. बताया जा रहा है वित्त मंत्रालय सीएम फडणवीस के पास ही रह सकता है. 

यह भी पढ़ें- ‘नियति बुलाए तो जाना पड़ता है, कल नहीं रहेंगे’ मौत से 4 दिन पहले रैली में कही बात हुई सच, अजित पवार का Video वायरल

विभागों के बंटवारे, डिप्टी CM और NCP के मर्जर को लेकर पार्टी नेताओं ने CM देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी. यह मीटिंग करीब आधे घंटे तक चली. हालांकि इन सवालों के जवाब मिलना अभी बाकी है. गौरतलब है कि 66 साल के अजित पवार का प्लेन बारामती के पास क्रैश हो गया था. जिसमें अजित के साथ दो पायलट, एक सुरक्षाकर्मी और महिला अटेंडेट ने भी जान गंवा दी. इसके बाद उपमुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. हालांकि अब तस्वीर क्लियर हो गई है. अजित पवार के अंतिम संस्कार में महाराष्ट्र के कोने-कोने से लोग पहुंचे. समर्थक बाइक, ट्रैक्टर-ट्रॉली और बस से पहुंचे उनके अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे. बारामती के काटेवाड़ी के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार का अंतिम संस्कार हुआ. इस दौरान उनके दोनों बेटों पार्थ और जय पवार ने मुखाग्नि दी. वहीं, चाचा शरद पवार, उनकी बेटी सुप्रिया सुले और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. 

 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →