‘नियति बुलाए तो जाना पड़ता है, कल नहीं रहेंगे’ मौत से 4 दिन पहले रैली में कही बात हुई सच, अजित पवार का Video वायरल
अजित पवार के निधन के बाद उनकी रैली का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने जीवन और मौत को लेकर बड़ी बातें कही थीं.
Follow Us:
‘यह दुनिया हमेशा के लिए नहीं है. हम सब आज यहां हैं कल नहीं रहेंगे. अगर समय और नियति से पहले बुलावा आ जाए तो सबको जाना ही पड़ता है.’ ये शब्द थे महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार के, जो अब हमारे बीच नहीं रहे. निधन के चार दिन पहले ही उन्होंने एक रैली में लोगों को संबोधित करते हुए ये बात कही थी. इसके बाद 28 जनवरी को बारामती में उनका प्लेन क्रैश हो गया और अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत हो गई.
अजित पवार के निधन के बाद उनकी रैली का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने जीवन और मौत को लेकर बड़ी बातें कही थीं. रैली में अजित पवार मराठी में संबोंधित कर रहे थे. जिसमें उन्होंने कहा था,
'यह दुनिया हमेशा के लिए नहीं है हम सब आज यहां हैं, कल नहीं रहेंगे. अगर समय और नियति से पहले बुलावा आ जाए, तो सबको जाना ही होगा, लेकिन जब तक हम अपने जीवन में काम कर रहे हैं, राजनीति ही सब कुछ नहीं है. राजनीति चलती रहती है. चुनाव के बाद राजनीति को भुला देना चाहिए. हमें यह देखना चाहिए कि उस क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि कैसे आए. मैं जनता के प्यार के बल पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं. आप सब मेरे साथ हैं. आपका प्यार और विश्वास ही मेरी ताकत है. यही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है. मैं इसी प्रेम के बल पर चुनाव लड़ता हूं.’
अजित पवार के निधन के बाद उनके ये शब्द सुर्खियों में हैं. 24 जनवरी को चुनावी सभा में उन्होंने ये बातें कही थी. अजित पवार हादसे वाले दिन बारामती में चुनावी रैली करने गए थे. चार जगहों पर उनकी जनसभा थी.
यह भी पढ़ें- अजित पवार का जो विमान हुआ क्रैश, उसी चार्टर्ड फ्लाइट से BJP के कई दिग्गज नेताओं ने किया था सफर
66 साल के अजित पवार का प्लेन बारामती के पास क्रैश हो गया था. जिसमें अजित के साथ दो पायलट, एक सुरक्षाकर्मी और महिला अटेंडेट ने भी जान गंवा दी.
बारामती में हुआ अंतिम संस्कार
यह भी पढ़ें
अजित पवार के अंतिम संस्कार में महाराष्ट्र के कोने-कोने से लोग पहुंचे. समर्थक बाइक, ट्रैक्टर-ट्रॉली और बस से पहुंचे उनके अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे. बारामती के काटेवाड़ी के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार का अंतिम संस्कार हुआ. इस दौरान उनके दोनों बेटों पार्थ और जय पवार ने मुखाग्नि दी. वहीं, चाचा शरद पवार, उनकी बेटी सुप्रिया सुले और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें