तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़... 39 की मौत, कई घायल, सामने आया हादसे का VIDEO
एक्टर विजय अपनी पार्टी तमिलनाडु वेट्री कजगम (TVK ) की रैली में संबोधन दे रहे थे. इस दौरान भीड़ इतनी ज्यादा थी कि अचानक से लोग बेहोश होकर गिरने लगे, कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ आने लगी, उसके बाद अचानक से हुई भगदड़ में 29 लोगों की मौत हो गई.
Follow Us:
तमिलनाडु में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर विजय की रैली में भगदड़ से 39 लोगों की मौत की खबर है. इस हादसे की जानकारी तमिलनाडु सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने दी है. बताया जा रहा है कि इस रैली में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे. सड़क पूरी तरीके से जाम थी, कई लोग भीड़ के बीच में फंस गए थे, जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई और बेहोश होकर गिरने लगे. उसके बाद अचानक से भगदड़ मच गई. खबरों के मुताबिक, मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल है. एक्टर विजय की यह रैली तमिलनाडु के नामक्कल में आयोजित की गई थी.
एक्टर विजय की रैली में 39 की मौत, कई घायल
बता दें कि एक्टर विजय अपनी पार्टी तमिलनाडु वेट्री कजगम (TVK ) की रैली में संबोधन दे रहे थे. इस दौरान भीड़ इतनी ज्यादा थी कि अचानक से लोग बेहोश होकर गिरने लगे, कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ आने लगी, उसके बाद अचानक से हुई भगदड़ में 39 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल मौत की संख्या बढ़ सकती है.
घायलों को करूर अस्पताल में भर्ती कराया गया
सभी घायलों को करूर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्टर विजय ने लोगों को बेहोश होता देख अपने भाषण को रोक दिया और अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह आगे बढ़कर मदद करें और लोगों को तत्काल एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताप पहुंचाएं. विजय ने भगदड़ देख लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. इस तरह उन्होंने अपने भाषण वाले बस से लोगों को पानी की बॉटल फेंकी.
लाठीचार्ज के बाद मची भगदड़
इस भगदड़ का एक और कारण बताया जा रहा है कि रैली के दौरान तमिलनाडु पुलिस के जवानों ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लोगों पर लाठीचार्ज किया, जिसकी वजह से भगदड़ मच गई.
मुख्यमंत्री स्टालिन ने घटना पर दुख जताया
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने घटनास्थल पर तत्काल पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भेजा है. स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम और जिलाधिकारी को हर सम्भव मदद करने का निर्देश दिया है.
इसी साल लॉन्च की थी अपनी पार्टी
बता दें कि साउथ एक्टर विजय ने इसी साल 2 फरवरी को अपनी पार्टी लॉन्च की थी. चुनाव आयोग की तरफ से 8 अगस्त को उनकी पार्टी को राजनीतिक पार्टी की आधिकारिक मान्यता मिली थी. उसके बाद 22 अगस्त को उन्हें सिंबल मिला था. एक्टर विजय ने कहा था कि वह फुल टाइम राजनीति में लोगों की सेवा करेंगे. वह माता-पिता पर ही केस दर्ज करवाने को लेकर भी चर्चा में आए थे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement