Advertisement

UN के मंच पर झूठ बोलते पकड़े गए शहबाज शरीफ... भारतीय विमानों को लेकर किए दावे की खुली पोल, फिर से पाकिस्तान की नाक कटवाई

'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत की पिटाई से डरे और सहमे पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के मंच पर झूठ बोला है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान फाइटर जेट्स ने भारत के 7 विमान को कबाड़ में बदल दिया.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान जिस तरीके से पड़ोसी मुल्क को तबाह किया था. उस तबाही का मंजर अभी भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख को गहरा झटका देता रहता है. भारत की पिटाई से पाकिस्तान का ऐसा हाल है कि वह दुनिया की नजरों में खुद को अच्छा साबित करने और अपनी पिटाई की नाकामियों को छुपाने की कोशिश करता फिर रहा है. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अभी भी 'ऑपरेशन सिंदूर' की बर्बादी से संभाल नहीं सका है. इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपने देश के अलावा विदेशी मंचों पर भी अपनी वाहवाही के चक्कर में झूठ बोलते पकड़े जा रहे हैं. इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भी शरीफ का झूठ बेनकाब हुआ है. 

फिर से झूठ बोलते नजर आए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री

'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत की पिटाई से डरे और सहमे पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के मंच पर झूठ बोला है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान फाइटर जेट्स ने भारत के 7 विमान को कबाड़ में बदल दिया. हालांकि, पाकिस्तान के इस झूठ और असल सच्चाई से पूरी दुनिया वाकिफ है. हर कोई जानता है कि कि मई के पहले हफ्ते में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष में भारत ने पाकिस्तान के कई फाइटर जेट्स को मार गिराए थे, जिसके चलते पाकिस्तान को भारत के सामने युद्धविराम के लिए गिड़गिड़ाना पड़ा था. 

UNGA के मंच पर शरीफ का झूठा बयान

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि 'हमारे बाजों यानी पायलट्स ने उड़ान भरी और 7 भारतीय विमान को कबाड़ में बदल दिया.' शाहबाज ने यह भी कहा कि इस साल मई में मेरे देश को पूर्वी मोर्चे से बिना प्लान के आक्रमण का सामना करना पड़ा. हमारी प्रतिक्रिया आत्मरक्षा के अनुसार थी और हमने उन्हें वापस भेज दिया. इस दौरान शरीफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान बातचीत के माध्यम से विवादों के शांतिपूर्ण समाधान में विश्वास करता है. 

'यह मेरा सबसे ईमानदार और गंभीर प्रस्ताव'

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने UNGA के मंच से यह भी कहा कि 'विश्व राष्ट्रों के इस प्रतिष्ठित सभा के समक्ष यह मेरा सबसे ईमानदार और गंभीर प्रस्ताव है. पाकिस्तान सभी लंबित मुद्दों पर भारत के साथ एक समग्र व्यापक वार्ता के लिए तैयार है.'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की

UNGA के मंच से शहबाज शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी जमकर तारीफ की. इस दौरान शरीफ ने कहा कि उनके शांति के प्रयासों ने दक्षिण एशिया में एक युद्ध को टालने में बड़ी मदद की. हमारे विश्व क्षेत्र में शांति को बढ़ावा देने में राष्ट्रपति ट्रंप के अद्भुत और उत्कृष्ट योगदान के सम्मान में उन्हें 'नोबेल शांति' पुरस्कार के लिए नामांकित किया है. हमारी तरफ से कम से कम इतना तो हो ही सकता है. मुझे ऐसा लगता है कि वह सचमुच शांति के प्रतीक हैं.'

'ऑपरेशन सिंदूर' में भारत ने 7 पाकिस्तानी विमानों को मार गिराया

बता दें कि पाकिस्तान पिछले कई महीनों से दावा कर रहा है कि उसने 7 भारतीय वायुसेना के विमान को मार दिया है, भारत हमेशा सबूत के तौर पर पाकिस्तान के झूठ को पूरी दुनिया के सामने उजागर करता है. वहीं पाकिस्तान बिना किसी सबूत या समर्थन के अपने बयान देता है. यही वजह है कि उसका झूठ बार-बार पकड़ा जाता है. वहीं भारत के एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने पिछले महीने ही अपने बयान में कहा था कि भारतीय विमान ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान 5 पाकिस्तानी लड़ाकू विमान और एक बड़े विमान को मार गिराया था और कई विमान हमने उनके वापस भेज दिए.

पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोषों की गई थी जान 

बता दें कि कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान से आए आतंकियों ने भारत के कई पर्यटकों को निशाना बनाया था. इनमें 26 की मौत हुई थी, जो देश के अलग-अलग राज्यों से वहां बतौर पर्यटक घूमने गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन TRF ने ली थी. उसके बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया. इनमें पाकिस्तान और POK स्थित कई आतंकी ठिकानों को भी तबाह कर दिया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →