Advertisement

मेट्रो यात्रियों के लिए राहत, स्टेशनों से घर तक 'भारत टैक्सी' सेवा शुरू, अब सफर होगा आसान और बेहद सस्ता

Bharat Taxi Service: इस सेवा से दिल्ली मेट्रो के हजारों यात्री सीधे और आसानी से अपने घर तक पहुंच सकेंगे. अब उन्हें स्टेशन से घर तक जाने के लिए अलग से परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. यह योजना खासतौर से उन लोगों के लिए मददगार है.

Image Source: Social Media

DMRC: अब दिल्ली मेट्रो के प्रमुख स्टेशनों से घर तक आसानी से और कम कीमत में जाने की सुविधा मिलने वाली है. इसके लिए डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) ने सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड के साथ समझौता (MoU) किया है. इस योजना का मकसद मेट्रो और घर के बीच का रास्ता यानी “लास्ट माइल कनेक्टिविटी” आसान और किफायती बनाना है.

शुरुआत में 10 स्टेशनों से सेवा

डीएमआरसी ने बताया कि इस सेवा की शुरुआत मेट्रो के 10 बड़े स्टेशनों से होगी. हालांकि, पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अभी केवल दो स्टेशनों, मिलेनियम सिटी सेंटर और बॉटनिकल गार्डन  से यह सुविधा शुरू की गई है. इससे यात्रियों को अपने घर तक सीधे और सुविधाजनक रास्ता मिलेगा.
डीएमआरसी का कहना है कि यह पहल एनसीआर के शहरी इलाकों में बिना रुकावट के आवागमन के लिए मददगार साबित होगी. साथ ही, दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने और पर्यावरण अनुकूल ट्रांसपोर्ट बढ़ाने की दिशा में भी यह योजना कारगर है.

भारत टैक्सी के साथ समझौता

इस सेवा को चलाने के लिए डीएमआरसी ने सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड (एसटीसीएल) के साथ समझौता किया है. यह संस्था भारत टैक्सी नाम से मोबिलिटी प्लेटफॉर्म चलाती है. इसका उद्देश्य यात्रियों को कम कीमत में टैक्सी, ऑटो रिक्शा और बाइक टैक्सी की सुविधा देना है.
शुरुआत में यह सेवा 10 चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों से चलेगी. पायलट प्रोजेक्ट के दौरान 31 जनवरी तक बाइक टैक्सी भी चलाई जाएगी. डीएमआरसी अधिकारियों का कहना है कि यह कदम यात्रियों को मेट्रो स्टेशन से उनके घर तक सुरक्षित और आसान सफर देने के लिए उठाया गया है.

सर्वे और चयन प्रक्रिया

डीएमआरसी अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के सबसे व्यस्त 10 मेट्रो स्टेशनों को चिन्हित करने के लिए सर्वे किया जाएगा. इस सर्वे के बाद यह तय होगा कि किन स्टेशनों से इस सेवा को शुरू किया जाए.
इस पहल का लक्ष्य है कि ज्यादातर यात्री इसका फायदा उठा सकें. साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मेट्रो और टैक्सी का यह कनेक्शन सुरक्षित, भरोसेमंद और किफायती दोनों हो.

फायदा यात्रियों के लिए

इस सेवा से दिल्ली मेट्रो के हजारों यात्री सीधे और आसानी से अपने घर तक पहुंच सकेंगे. अब उन्हें स्टेशन से घर तक जाने के लिए अलग से परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. यह योजना खासतौर से उन लोगों के लिए मददगार है, जो काम या रोजमर्रा की यात्रा के लिए मेट्रो और टैक्सी का संयोजन इस्तेमाल करते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →