Advertisement

शिंदे को घेरने की तैयारी ,जूता मारो पर उतरे ठाकरे

महाराष्ट्र में चुनाव अब बहुत करीब आ गए है ,ऐसे में अब विपक्षी पार्टी mva महाराष्ट्र सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर रही है ,शरद पवार ,उद्धव ठाकरे और पृथ्वीराज चव्हाण एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे है ,ऐसे में शरद पवार कली अगुवाई में विपक्षी शिंदे सरकार यानी की बीजेपी को घटने के लिए जूता मारो आंदोलन करेगी और सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश करेगी

Maharashtra : Maharashtra में चुनाव अब बहुत  करीब आ गए है ,ऐसे में अब विपक्षी पार्टी mva महाराष्ट्र सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर रही है ,शरद पवार ,उद्धव ठाकरे और  पृथ्वीराज चव्हाण एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे है ,ऐसे में शरद पवार कली अगुवाई में विपक्षी शिंदे सरकार यानी की बीजेपी को  घेरने  के लिए जूता मारो आंदोलन करेगी और सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश करेगी। 


ये फैसला मातो श्री में अघाड़ी दल के नेताओं में उद्धव ठाकरे शरद पवार और  नाना पटोले ने लिया ,वही एक तरफ छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने पर MVA ने नेता गुस्से में है और शिंदे से इस्तीफे की मांग कर रहे  है ,तो वही मूर्ति गिरने पर अजित पवार ने सभी से माफ़ी मांगी है ,अजित पवार ने कहा है की इस प्रोजेक्ट में या फिर छेड़छाड़ करने में जो भी दोषी होगा बख्शा  नहीं जाएगा ,क्यों की किले में गिरी प्रतिमा को देखने आदित्य ठाकरे और नारायण राणे गए थे ,और वही दोनों के समर्थकों के बीच बहस हो गई ,खूब बवाल हुआ, पत्थरबाज़ी हुई ,उसमे एक पुलिसकर्मी घायल भी हो गए। 

छत्रपति शिवाजी  महाराज की प्रतिमा गिरने पर बवाल मचा हुआ ,और इस विवाद को लेकर शरद पवार और नाना पटोले मातो श्री पहुंचे और तुरंत बैठक की जिसमे उन्होंने  EKNATH SHINDE को घेरने के लिए नई रणनीति बनाई और फिर शरद पवार ने कहा की प्रतिमा बनाने में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है ,सरकार नौसेना को दोषी ठहराकर खुद को दोषमुक्त नहीं कर सकती,  और प्रतिमा बनाने के लिए बिना सरकार की अनुमति से कुछ नहीं होता ,शरद पवार ने आगे कहा महाराष्ट्र में  भ्रष्टाचार चरम पर है। 

जनता इस बार सबक सिखाएगी और इसका जवाब चुनाव में मिलेगा ,उद्धव ने कहा सरकार ने बताया की तेज़ हवा  से प्रतिमा गिर गई ये तो बेशर्मी की हद हो गई 
ये आंदोलन हुतात्मा चौक से गेटवे ऑफ इंडिया तक जूता मारो आंदोलन करेगा जाएगा ,इस आंदोलन में शरद पवार उद्धव ठाकरे ,नाना पटोले सहित MVA के सभी नेता शामिल होंगे, लेकिन आपसी बयानबाज़ी और  शब्दों से नीचे गिराने तक तो ठीक है ,पर जूता मारो आंदोलन वो भी बड़ी विपक्षी पार्टी की तरफ से  जूता मार आंदोलन  गलत है।  

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →