केरल के तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनाव में लोगों ने दिया 'भगवा जनादेश', शशि थरूर ने बताया लोकतंत्र की खूबसूरती!
केरल के निकाय चुनावों में भगवा लहराने और तिरुवनंतपुरम नगर निगम में बीजेपी को मिले जनादेश पर कांग्रेस के सांसद शशि थरूर की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने बीजेपी को जीत की बधाई देते हुए इसे लोकतंत्र की सुंदरता करार दिया. मालूम हो कि भगवा पार्टी ने करीब 45 साल पुरानी लेफ्ट की सत्ता और वाम के किले को ढहा दिया है.
Follow Us:
केरल के स्थानीय निकाय चुनावों में शानदार नतीजे देखने को मिले. जनादेश स्पष्ट है और देश के लोगों की लोकतांत्रिक भावना साफ तौर पर झलकती है. उन्होंने आगे कहा कि विभिन्न स्थानीय निकायों में प्रभावशाली जीत के लिए यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट केरल को हार्दिक बधाई. यह एक बड़ा समर्थन है और राज्य विधानसभा चुनावों से पहले एक सशक्त संकेत है. कड़ी मेहनत, सशक्त संदेश और सत्ता-विरोधी लहर का स्पष्ट रूप से फल मिला है और 2020 की तुलना में कहीं बेहतर परिणाम प्राप्त हुए हैं.
केरल में बीजेपी ने करीब 40 साल पुराना लेफ्ट का किला ढहा दिया है. स्थानीय निकायों और राज्य की राजनीति के केंद्र सहित लेफ्ट की मजबूती का आधार माने जाने वाले तिरुवनंतपुरम नगर निगम में जीत दर्ज कर भगवा पार्टी ने इतिहास रच दिया है. नतीजे ऐसे हैं जिनके दूरगामी निहितार्थ होने वाले हैं. तिरुवनंतपुरम में मिले जनादेश से न सिर्फ पार्टी के कैडर बल्कि आलाकमान में भी जोश भर गया है. निकाय चुनाव के नतीजों पर जहां प्रधानमंत्री मोदी सहित अन्य नेताओं ने खुशी का इजहार किया है, वहीं स्थानीय कांग्रेसी सांसद शशि थरूर ने भी बधाई दी है. उन्होंने इसे लोकतंत्र की सुंदरता करार दिया है.
केरल में बीजेपी की जीत पर क्या बोले शशि थरूर?
केरल के निकाय चुनावों, विशेषकर अपने संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले तिरुवनंतपुरम नगर निगम के नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बीजेपी को बधाई दी है. उन्होंने स्थानीय निकाय चुनावों में यूडीएफ की जीत की तारीफ की. थरूर ने बीजेपी की जीत की भी सराहना करते हुए इसे "लोकतंत्र की सुंदरता" करार दिया. थरूर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि जनता के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए, चाहे वह यूडीएफ के पक्ष में हो या उनके निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के पक्ष में.
"बीजेपी को बधाई, यह लोकतंत्र की खूबसूरती है"
उन्होंने बीजेपी को बधाई देते हुए कहा कि मैं तिरुवनंतपुरम में भाजपा के ऐतिहासिक प्रदर्शन को स्वीकार करना चाहता हूं और नगर निगम में उनकी महत्वपूर्ण जीत पर विनम्र बधाई देता हूं. यह मजबूत प्रदर्शन राजधानी के राजनीतिक परिदृश्य में एक उल्लेखनीय बदलाव का प्रतीक है. मैंने 45 वर्षों के एलडीएफ कुशासन से मुक्ति के लिए प्रचार किया था, लेकिन मतदाताओं ने अंततः एक ऐसी पार्टी को पुरस्कृत किया है जिसने शासन में स्पष्ट बदलाव की मांग की थी. यही लोकतंत्र की खूबसूरती है. जनता के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए, चाहे वह यूडीएफ के लिए हो या मेरे निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के लिए. हम केरल की बेहतरी के लिए लगातार काम करते रहेंगे, जनता की जरूरतों की वकालत करेंगे और सुशासन के सिद्धांतों को कायम रखेंगे. आगे बढ़ते रहो.
केरल में मिले जनादेश पर क्या बोले पीएम मोदी?
वहीं केरल के तिरुवनंतपुरम निकाय चुनाव में एनडीए की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता का आभार जताया. उन्होंने भाजपा और सहयोगी दलों को मिली सफलता पर बधाई भी दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि धन्यवाद तिरुवनंतपुरम. तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में भाजपा-एनडीए को जो जनादेश मिला है, वह केरल की राजनीति में एक ऐतिहासिक क्षण है. लोगों को यकीन है कि राज्य के विकास की आकांक्षाओं को सिर्फ हमारी पार्टी ही पूरा कर सकती है. हमारी पार्टी इस जीवंत शहर के विकास के लिए काम करेगी और लोगों के लिए ‘ईज ऑफ लिविंग’ को बढ़ावा देगी.
कार्यकर्ताओं के काम और संघर्षों को याद करने का दिन
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा कि सभी मेहनती भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार, जिन्होंने लोगों के बीच काम किया, जिससे तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में शानदार नतीजा मिला. आज केरल में पीढ़ियों से काम करने वाले कार्यकर्ताओं के काम और संघर्षों को याद करने का दिन है, जिन्होंने जमीनी स्तर पर मेहनत की, जिससे आज का नतीजा हकीकत बन पाया. हमारे कार्यकर्ता हमारी ताकत हैं और हमें उन पर गर्व है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केरल के उन सभी लोगों का मैं आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने राज्य में स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा और एनडीए उम्मीदवारों को वोट दिया. केरल यूडीएफ और एलडीएफ से तंग आ चुका है. लोग एनडीए को एकमात्र विकल्प के रूप में देख रहे हैं, जो सुशासन दे सकता है और सभी के लिए अवसरों के साथ एक विकसित केरल का निर्माण कर सकता है.
बीजेपी ने कैसे ढहा दिया वाम किला?
केरल के निकाय चुनावों के नतीजों में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है. भगवा दल ने तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन पर कब्जा कर लिया है, जिस पर पिछले 45 साल से सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाली एलडीएफ का शासन था. तिरुवनंतपुरम के 101 वार्डों में से बीजेपी ने 50 पर जीत दर्ज की है. एलडीएफ को 29 सीटों पर विजय मिली है, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ महज 19 सीटों पर ही सिमट गई. दो निर्दलीय उम्मीदवारों को भी जीत मिली है.
गौरतलब है कि केरल की राजनीति में यह एक बड़ा राजनीतिक बदलाव माना जा रहा है. स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए वाम लोकतांत्रिक मोर्चा से सत्ता छीन ली है. इस निगम में एलडीएफ चार दशकों से अधिक समय तक लगातार काबिज रहा था. राजधानी में यह सत्ता परिवर्तन वाम मोर्चे के लिए बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है.
वहीं, जीत के बाद भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. यह क्षेत्र लंबे समय से कांग्रेस और वाम मोर्चे के प्रभाव वाला माना जाता रहा है. इसी लोकसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर लगातार चार बार सांसद चुने जा चुके हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement