'30 सेकंड में सब हो गया...', Air India विमान हादसे में बचा एकमात्र शख्स, बताई रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी, VIDEO
अहमदाबाद विमान हादसे में जीवित बचे एक एक यात्री की एक की तस्वीर सामने आई है. इस हादसे में एक यात्री को छोड़कर करीब-करीब अन्य सभी यात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है.
Follow Us:
अहमदाबाद विमान हादसे में सवार कुल 242 यात्रियों में से सिर्फ 1 शख़्स के बचे होने की खबर सामने आई है. गुजरात के अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान AI-171 टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया. इसमें 2 पायलट और 12 क्रू मेंबर्स भी शामिल थे. जीवित बचे यात्री का नाम विश्वास कुमार रमेश बताया जा रहा है. जो घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है. रमेश के चमत्कारिक रूप से बच निकलने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
अहमदाबाद विमान हादसे में जहां कुछ ही सेकेंड के अंदर करीब-करीब सभी यात्री मारे गए वहां जीवित बच निकलने वाले विश्वास कुमार रमेश ने बताया कि 'हादसे के बाद प्लेन आग का गोला बन गया. चारों तरफ आग की लपटें थीं. मुझे भरोसा नहीं हो रहा कि मैं जीवित हूं. ये किसी भी करिश्मे से कम नही है.'
गुजरात भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल ने बताया कि 'विमान हादसे में पूर्व सीएम विजय रुपाणी की मौत हुई है. वहीं जहां पर यह विमान क्रैश हुआ है, उस जगह पर पैसेंजर्स, हॉस्टल के रेजिडेंट डॉक्टर्स को हानि पहुंची है.
अहमदाबाद में बीजे मेडिकल कॉलेज से टकराया विमान
बता दें कि आज दोपहर करीब 1:39 पर गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान चंद मिनटों में ही क्रैश हो गया. यह विमान सबसे पहले मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से टकराया. उसके बाद अत्युलम हॉस्टल से टकराया. कुछ ही देर में विमान गोले के रूप में तब्दील हो गया. चारों तरफ मलबा और चीख पुकार मच गई. इस हमले पर देश और दुनिया के कई बड़े नेताओं ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं. टाटा ग्रुप की तरफ से इस हादसे में मारे गए प्रत्येक शख्स को 1 करोड़ रुपए के मुआवजे का ऐलान किया गया है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement