Advertisement

Mathura में Wahid Qureshi ने ‘पंजाबी बाज़ार’ का नाम बदलकर ‘इस्लामिक बाज़ार’ रखा, Yogi की पुलिस ने सिखाया सबक़

मथुरा में नाम बदलने को लेकर ऐसा बवाल हुआ कि हंगामा मच गया, क्योंकि वाहिद कुरैशी ने पंजाबी बाजार का नाम बदलकर इस्लामिक बाजार कर दिया।जिसके बाद योगी की पुलिस ने वाहिद कुरैशी का अच्छे से इलाज भी कर दिया है ।

यूपी की सत्ता में जबसे योगी आदित्यनाथ आए हैं, तभी से नामों को बदलने का प्रचलन खूब तेज़ हुआ है।कई शहरों के नाम योगी राज में बदल दिए गए तो कई शहरों के नाम बदलने की तैयारी है।लेकिन इसी बीच मथुरा में नाम बदलने को लेकर ऐसा बवाल हुआ कि हंगामा मच गया, क्योंकि वाहिद कुरैशी ने पंजाबी बाजार का नाम बदलकर इस्लामिक बाजार कर दिया।जिसके बाद योगी की पुलिस ने वाहिद कुरैशी का अच्छे से इलाज भी कर दिया है ।ख़बरों के अनुसार - मथुरा के कोसीकलां में पंजाबी बाजार में वाहिद कुरैशी नाम के एक शख्स की कपड़ों की दुकान है, उसकी यह दुकान ‘ट्रेंड नेवर एंड्स’ नाम से है, लेकिन वाहिद कुरैशी ने अपनी दुकान पर दिए जाने वाले सामान के झोले पर ‘इस्लामिक बाजार’ छपवा दिया।

वाहिद को योगी की पुलिस ने सिखाया सबक

अब जैसे ही ये बात लोगों को पता चली हंगामा मच गया।दरअसल वाहिद की दुकान से सामान खरीदने वाले एक शख्स झोले पर बदला हुआ पता देखा, तो उसने सोशल मीडिया के ज़रिए इसकी शिकायत की। जिसके बाद पंजाबी बाजार के लोग का पारा गरम हो गया और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति को नियंत्रण में लेकर मामला शांत कराया।पुलिस ने दुकानदार वाहिद कुरैशी को हिरासत में लिया, इसके बाद गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया जहाँ SDM ने जमानत देने से इनकार कर दिया ऐसे में वाहिद क़ुरैशी को जेल भेज दिया गया।बता दें कि, वाहिद को 14 दिन के लिए जेल भेजा गया है।

वहीं इस पूरे मामले पर नगर पालिका परिषद कोसीकलां ने भी नोटिस जारी किया।जिसमें कहा गया कि- किसी भी गली-मुहल्ले, बाजार का नाम बदलने, रखने का अधिकार नगर पालिका परिषद को है। वाहिद कुरैशी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, दुकानदार को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है, इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी।

इसके अलावा रिपोर्ट के हवाले से ये भी ख़बर है कि, वाहिद के दुकान के बग़ल में मस्जिद है।यहाँ पर पहले पंजाबियों की दुकानें ज़्यादा थीं, लेकिन पिछले कुछ सालों में यहाँ मुस्लिमों की दुकानें बढ़ी है, जिसके बाद ये वाक़या हुआ है। फ़िलहाल वाहिद क़ुरैशी के ख़िलाफ़ कार्रवाई हो रही है, और योगी सरकार माहौल बिगाड़ने वालों का इलाज कर रही है।


Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →