फरीदाबाद में दिल दहला देने वाली घटना, पत्नी के निधन के सदमे में युवक ने दो बेटियों को मारकर की खुदकुशी
निखिल गोस्वामी पिता उदय शंकर और भाई मनीष के साथ रहता था. डेढ़ माह पहले उसकी पत्नी पूजा की मौत डिलीवरी के वक्त हो गई थी. बताया गया कि बेटी को जन्म देने के बाद अधिक खून बहने से पूजा की मौत हो गई थी.
Follow Us:
हरियाणा में फरीदाबाद के सेक्टर 8 में एक युवक ने अपनी दो मासूम बेटियों को मारने के बाद गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इनमें से एक बेटी रिद्धि डेढ़ महीने और दूसरी बेटी सिद्धि की करीब दो साल बताई जा रही है. युवक की पत्नी डेढ़ महीने और भाभी आठ महीने पहले गुजर गई थी.
दो बेटियों को मारने के बाद युवक ने की खुदकुशी
गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे की यह सारी घटना बताई जा रही है. जिस वक्त यह घटना हुई, निखिल गोस्वामी (35) अपनी दोनों बेटियों के साथ ही घर में अकेला था. उसके पिता और भाई बाहर गए थे. जब पिता लौटे तो युवक के कमरे का दरवाजा बंद मिला. दरवाजा न खुलने पर उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर-8 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर तीनों शवों को सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भेजा. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. युवक के परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी.
पिता और भाई के साथ रहता था निखिल गोस्वामी
निखिल गोस्वामी पिता उदय शंकर और भाई मनीष के साथ रहता था. डेढ़ माह पहले उसकी पत्नी पूजा की मौत डिलीवरी के वक्त हो गई थी. बताया गया कि बेटी को जन्म देने के बाद अधिक खून बहने से पूजा की मौत हो गई थी.
पड़ोसियों के मुताबिक, उन्हें घटना का पता उस वक्त चला, जब निखिल के पिता उदय शंकर बाहर से टहल कर आए. सुसाइड की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुई. एक कमरे में निखिल फंदे से लटका मिला. वहीं बगल वाले कमरे में दोनों बेटियों के शव मिले.
पत्नी के निधन के बाद डिप्रेशन में था निखिल
पड़ोसियों का कहना है कि करीब डेढ़ महीने पहले पत्नी के निधन के बाद से ही निखिल गहरे सदमे और डिप्रेशन में रहने लगा था. वह अक्सर अकेले रहता था. इसी मानसिक तनाव के कारण उसने यह कदम उठाया.
पुलिस के मुताबिक, निखिल के भाई मनीष की पत्नी की भी आठ माह पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. मनीष प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है, जबकि निखिल वर्तमान में कुछ नहीं करता था. एक साल पहले वह ठेकेदारी का काम करता था, जो उसने छोड़ दिया था. इनके पिता उदय शंकर इंडियन ऑयल कंपनी सेक्टर 12 से रिटायर्ड बताए गए हैं.
हादसे के बाद से सदमे में परिवार
पुलिस के मुताबिक, उदय शंकर का परिवार मूल रूप से यूपी का रहने वाला है. 40 साल से यहां सेक्टर आठ में अपना मकान बनाकर रह रहे हैं. तीन मंजिला मकान के फर्स्ट फ्लोर पर निखिल अपनी बेटियों के साथ रहता था. हादसे के बाद से परिवार और मोहल्ले में गम का माहौल है.
यह भी पढ़ें
बल्लभगढ़ के एसीपी जितेश मल्होत्रा ने बताया कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच के मुताबिक पिता ने पहले बच्चों को फंदे पर लटकाकर मारा और उसके बाद खुद फंदे पर झूल गया.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें