Advertisement

'अगर सिंधु नदी पर डैम बना तो...', मुनीर के बाद अब पाकिस्तान के पूर्व मंत्री बिलावल भुट्टो की गीदड़भभकी

पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर के बाद पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने सिंधु नदी पर डैम बनाने पर भारत को गीदड़भभकी दी है.

पाकिस्तान की आर्मी चीफ असीम मुनीर के बाद अब पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भी भारत के खिलाफ जहर उगला है. उसने फिर से गीदड़भभकी देते हुए कहा है कि अगर भारत ने सिंधु पर बांध बनाया, तो यह कतई बर्दाश्त नहीं होगा और हम जंग करेंगे. इससे पहले मुनीर ने अमेरिका की धरती से भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है. पिछले दो से तीन दिनों के अंदर भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में एक बार फिर से युद्ध की गर्माहट देखने को मिल रही है.  

पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की गीदड़भभकी

'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान लगातार अपनी गीदड़भभकी से भारत के खिलाफ जहर उगलने वाला बिलावल भुट्टो एक बार फिर से बिलबिलाया है. उसने 'सिंधु जल संधि' समझौते के रद्द होने के बाद एक बार फिर से भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा है कि 'पाकिस्तान के सिंधु पर तारीखी हमला किया गया है. यह सिंधु नदी पाकिस्तान की जनता की रिसोर्स का एकमात्र जरिया है. अगर इस दरिया के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी ने हमला करने का ऐलान किया, तो यह हमारी तहजीब और शफकत पर हमला होगा. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और हमारी तरफ से भी जंग होगी.'

'हम हुकूमत के इस फैसले के खिलाफ हैं'

उसने आगे कहा कि 'मैं समझता हूं कि पाकिस्तान की आवाम हो या भारत की अपनी आवाम, वह अपनी हुकूमत के इस फैसले के खिलाफ है. मैं दुनियाभर में घुमा हूं, अमेरिका से लेकर यूरोप तक और हमने पाकिस्तान के पॉइंट्स भी उठाए हैं. मोदी ने सिंधु पर जो हमला किया है, उसके पूरे बारे में पूरी दुनिया को बताया गया है.'

'पहले भी हमने कितनी जंग लड़ी है'

भुट्टो ने आगे यह भी कहा कि 'उन्होंने तारीखी तौर पर ये फैसले लिए हैं, हमने पहले भी कितनी जंग लड़ी हैं, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा कि सिंधु पर इस तरीके से हमला करने और डैम बनाने का ऐलान करे. पाकिस्तान की 200 मिलियन आवाम को यह धमकी देना कि हम आपका पानी रोक देंगे, हमने इस धमकी के खिलाफ दुनियाभर में आवाज उठाई है.' 

'मुझे आपकी जरूरत है'

उसने आगे पाकिस्तान की जनता से अपील करते हुए कहा कि 'मुझे आप सब की जरूरत है. हमें एक होकर पीएम मोदी के खिलाफ आवाज उठाना है, ताकि हम इस जुल्म को रोक सके.'

मोदी सरकार को चुनौती देने की धमकी

भुट्टो ने प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती हुए देते हुए कहा कि 'हम हमेशा अमन के बारे में बात करते हैं. दुनियाभर में पाकिस्तान के नुमाइंदे पहुंचे, हमने अमन की बात की, लेकिन भारत ने जंग की बात की. अगर जंग छेड़ी गई, तो हम मोदी सरकार को बताना चाहेंगे कि हम पीछे नहीं हटते. हम झुकते नहीं हैं, अगर आप सिंधु की तरफ इस किस्म के हमले के बारे में सोचेंगे, तो फिर पाकिस्तान के हर सूबे की आवाम आपका मुकाबला करने के लिए तैयार है.सी

सिंधु जल संधि समझौता कैसे रद्द हुआ?

22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत हुई थी. इनमें ज्यादातर टूरिस्ट थे, जो घूमने आए थे. इस हमले के बाद भारतीयों का खून खौल उठा, जिसके बाद पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए भारत सरकार ने एक खास सुनियोजित प्लान बनाया, इस बड़े एक्शन के तहत भारत ने पाकिस्तान के सिंधु जल समझौते के तहत पानी को रोक दिया. जिसकी वजह से पाकिस्तान बूंद-बूंद के लिए तरस रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →