Advertisement

नीले ड्रम में मिली पति की लाश...3 बच्चों संग आरोपी पत्नी फरार, राजस्थान में हुआ मेरठ के साहिल-मुस्कान जैसा कांड

राजस्थान में मेरठ के साहिल-मुस्कान जैसा कांड हुआ है. यहां एक पत्नी अपने पति की हत्या कर लाश को नीले ड्रम में भरकर छत पर रखकर अपने 3 बच्चों संग फरार हो गई.

राजस्थान में मेरठ के मुस्कान जैसा कांड हुआ है, जहां पति की लाश नीले ड्रम में मिली है. पत्नी घटना को अंजाम देने के बाद बच्चों संग फरार हो गई. यह पूरा मामला खैरथल जिले के किशनगढ़बास कस्बे का है. इस घटना को जिसने भी सुना उसकी रूह कांप गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है. 

राजस्थान में हुआ मेरठ जैसा कांड 

बता दें कि राजस्थान के खैरथल जिले के किशनगढ़बास कस्बे एक व्यक्ति की लाश नीले ड्रम में मिली है. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब मकान मालिक बुजुर्ग महिला शाम को 4 बजे के आसपास अपने छत पर गई, तो उनको अचानक से बदबू आने लगी, ऐसे में जब पास में जाकर देखा, तब एक नीला ड्रम दिखाई दिया. उसके बाद महिला नीचे उतरी और अपने पति से 100 नंबर पर कॉल लगवाया. 

डेढ़ महीने पहले मृतक अपने परिवार संग आया था

बुजुर्ग महिला ने बताया कि मृतक अपने परिवार संग डेढ़ महीना पहले इस मकान में शिफ्ट हुआ था. उसके साथ पत्नी और बच्चे थे. वह किराए पर रह रहा था, लेकिन 3 दिन से उसकी पत्नी फरार चल रही है.  

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस मामले पर किशनगढ़बास डीएसपी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार शाम कंट्रोल रूम में एक फोन आया की एक मकान की छत पर रखे नीले ड्रम में लाश है, जिसमें से बदबू आ रही है. उसके बाद मौके पर पुलिस टीम भेजी गई, जब ड्रम के अंदर रखे कपड़े को हटाया गया, तो उसमें एक व्यक्ति की लाश मिली. 

मृतक हंसराम उत्तर-प्रदेश का रहने वाला था 

पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम हंसराम है, जो उत्तर-प्रदेश का रहने वाला था, वह ईंट भट्ठे पर काम करता था. पिछले 3 दिन से मृतक की पत्नी और तीनों बच्चे गायब हैं. फिलहाल मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे से यह जानकारी निकाली जा रही है कि आरोपी पत्नी हत्या के बाद कहां गई? पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस हत्याकांड में कौन-कौन लोग शामिल हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE