Advertisement

आपदा पीड़ितों के सामने अपने रेस्टोरेंट का घाटा बताने लगी कंगना, कहा- ‘मेरे रेस्टोरेंट में 50 रुपए का बिजनेस हुआ’

बाढ़ और लैंडस्लाइड ने हिमाचल में लोगों का जीना मुश्किल कर दिया. मंडी से सांसद कंगना रनौत कुल्लू में आपदा पीड़ित लोगों के बीच पहुंची, लेकिन यहां कंगना लोगों का दुख सुनने की जगह अपना ही दुखड़ा रोने लगीं.

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश इन दिनों कुदरती मार झेल रहा है. भारी बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड ने यहां जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. 
इसी बीच हिमाचल के मंडी से सांसद कंगना रनौत कुल्लू में आपदा पीड़ित लोगों के बीच पहुंची, लेकिन यहां कंगना लोगों का दुख सुनने की जगह अपना ही दुखड़ा रोने लगीं. 

कंगना रनौत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह हिमाचल प्रदेश में आपदा पीड़ित लोगों से बात करते हुए अपने रेस्टोरेंट का घाटा बता रही हैं. कंगना रनौत लोगों से कह रही हैं कि, आप हमें ही नोचने आएंगे तो हम कैसे काम करेंगे. शांत हो जाइए पहले तो. ये जानिए कि मेरा भी घर यहां पर है. मुझ पर क्या बीतती होगी. मेरा भी रेस्टोरेंट यहीं पर है जिसमें कल 50 रुपये का बिजनेस हुआ है. 15 लाख की सैलरी ही है...मेरा भी दर्द तो आप समझिए न, मैं भी इंसान ही हूं. मैं भी अकेली लड़की हूं. देखें वीडियो 

वीडियो में देख सकते हैं कि कंगना रनौत कुल्लू में लोगों के बीच मौजूद हैं. लोग अपनी शिकायतें उनके सामने रख रहे हैं. इस दौरान कंगना लोगों को रोकते हुए कह रही हैं कि, आप ही की तरह मैं भी सिंगल वूमन हूं. मुझे आप ऐसे अटैक मत करिए कि कहीं से क्वीन ऑफ इंग्लैंड है और कहीं से कुछ कर नहीं रही है. इस दौरान कंगना ने अपने रेस्टोरेंट में हुए नुकसान के बारे में बताया. 

मनाली में लगे ‘कंगना गो बैक’ के नारे 
भारी बारिश बाढ़ और लैंडस्लाइड के कारण हिमाचल के लोगों की मुश्किल बढ़ गई है. खराब व्यवस्था के चलते सरकार के खिलाफ रोष है. इसी बीच मंडी सांसद जब मनाली पहुंची तो उनका विरोध हुआ. लोगों ने कंगना 'गो बैक’, 'कंगना रनौत यू आर लेट’ जैसे नारे लगाए.

कंगना पर कांग्रेस का पलटवार
कंगना के इस जवाब पर कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया है. पार्टी का कहना है कि आपदा के समय सांसद को जनता के साथ खड़ा होना चाहिए था, लेकिन कंगना का बयान बताता है कि वह न केवल लोगों की पीड़ा से कट गई हैं, बल्कि बीजेपी के भीतर भी खींचतान चल रही है. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि जनता उम्मीद लेकर कंगना के पास पहुंची, मगर उन्हें तंज सुनना पड़ा. कंगना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →