दिल्ली की निदा खान अब वेदिका सिसोदिया बनी, मुस्लिम धर्म छोड़ क्यों बनी सनातनी, खुद से बताई चौंकाने वाली वजह
दिल्ली की रहने वाली निदा खान को गाजियाबाद में एक हिंदू संगठन ने धर्मांतरण कराते हुए घर वापसी कराई है. जिसके बाद यह मुस्लिम महिला अब वेदिका सिसोदिया बन गई है. सनातन धर्म अपनाने के बाद निदा बेहद खुश नजर आई.
Follow Us:
दिल्ली की रहने वाली एक मुस्लिम महिला निदा खान अब वेदिका सिसोदिया बन गई है. उन्होंने गाजियाबाद में अपना मुस्लिम धर्म त्यागकर हिंदू धर्म अपना लिया. एक हिंदू संगठन ने उनकी घर वापसी कराई है. निदा खान से वेदिका बनी इस महिला ने अपने फैसले के पीछे एक खास वजह बताई है.
दिल्ली की निदा खान बनी वेदिका सिसोदिया
बता दें कि दिल्ली की रहने वाली निदा खान को गाजियाबाद में एक हिंदू संगठन ने धर्मांतरण कराते हुए घर वापसी कराई है. जिसमें बाद यह मुस्लिम महिला अब वेदिका सिसोदिया बन गई है. सनातन धर्म अपनाने के बाद निदा काफी खुश नजर आई, उन्होंने कहा कि 'वह अपने पति और अन्य लोगों के उत्पीड़न से तंग आकर सनातन धर्म अपना रही हैं. इस धर्म में महिलाओं को काफी इज्जत दी जाती है. इसी वजह से वह प्रेरित हुई और उन्होंने ऐसा करने का फैसला किया.'
विधि-विधान के साथ हुई घर वापसी
मुस्लिम महिला का धर्मांतरण कराने वाले गौरव सिसोदिया ने बताया कि 'करीब एक महीने पहले वह युवती से उसके मकान मालिक के माध्यम से मिले थे. इस दौरान युवती ने अपने साथ हुए अन्याय की जानकारी दी थी, जिसके बाद मैने अपनी पत्नी संग निदा खान की घर वापसी कराई और उन्हें गोद लेने का निर्णय लिया. यह पूरा कार्यकम एक मंदिर में विधि-विधान के साथ हुआ. जिसके बाद निदा अब वेदिका बन गई.
मेरा पति मुझे बहुत टॉर्चर करता था - निदा खान
दिल्ली के वजीराबाद की रहने वाली निदा खान ने अपने ऊपर हुए उत्पीड़न का किस्सा बताते हुए कहा कि 'पिछले छह महीने से वह पंचवटी कॉलोनी में रह रही थी. निदा ने कहा कि मेरा पति मेरे ऊपर काफी अत्याचार करता था. मेरे पति का भाई भी मुझे गंदी नजर से देखता था. मैं इन आदतों की वजह से तंग आ चुकी थी, जिसके बाद मैने घर वापसी की और अब मैं सनातनी महिला बन चुकी हूं. मेरी घर वापसी में हिंदू रक्षा दल के प्रदेश संयोजक गौरव सिसोदिया और उनकी पत्नी रेखा सिसोदिया ने बड़ी भूमिका निभाई.
निदा खान ने की थी लव मैरिज
हिंदू रक्षा दल के प्रदेश संयोजक गौरव सिसोदिया ने बताया कि 'निदा खान ने दादरी के युवक से लव मैरिज की थी. दोनों के बीच यह रिश्ता ऑनलाइन बातचीत के जरिए शुरू हुआ, जो बाद में प्रेम विवाह में तब्दील हो गया.'
पहले से शादीशुदा था पति
गौरव सिसोदिया ने बताया कि 'निदा खान ने जिस युवक से शादी की थी, उसने अपनी उम्र 26 वर्ष बताया था, लेकिन बाद में पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है. उसके 2 बच्चे भी हैं. जब यह जानकारी निदा को मिली तब उसने इसका विरोध जताना शुरू किया. उसके बाद पति ने मारपीट गालीग-गलौज और अभद्र व्यवहार करना शुरू किया.'
पति ने दूसरों से अवैध संबंध बनाने को कहा
आरोप है कि निदा खान के पहले से शादीशुदा पति की जब पोल खुली, तो फिर उसने अपना दूसरा रूप दिखाना शुरू किया. इस दौरान उसने अपने भाई और दोस्तों के साथ निदा खान को अवैध संबंध बनाने का दबाव डाला, जिससे आहत आकर वह पति से अलग रहने लगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement