बीबी त्यागी ने छोड़ा 'भाजपा' का साथ, 'आम आदमी पार्टी' में हुए शामिल
आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद बीबी त्यागी ने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने बताया, "मैंने भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है। यह सिर्फ चुनाव को देखते हुए नहीं है। मुझे पार्टी जो काम देगी, वह मैं करूंगा। क्योंकि मैं जमीनी स्तर पर काम करने वाला आदमी हूं। मुझे जनता के बीच में जाना अच्छा लगता है।"
Follow Us:
दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक है और इस बीच दिल्ली भाजपा को झटका लगा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता बीबी त्यागी ने सोमवार को भाजपा का साथ छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है।
पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया व विधायक दुर्गेश पाठक ने पार्टी कार्यालय में बीबी त्यागी को पार्टी में शामिल कराया।
आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद बीबी त्यागी ने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने बताया, "
भाजपा से पार्षद रहे त्यागी को काम करने में क्या दिक्कतें आ रही थी, इस पर जब उनसे प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, "
पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "
उन्होंने आगे लिखा कि आम आदमी पार्टी का यह बढ़ता हुआ परिवार हमें नए जोश और संकल्प के साथ जनता के मुद्दों पर काम करने की प्रेरणा दे रहा है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "
Input: IANS
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement